School chairman beat a 9th class student with a stick

Rohtak : स्कूल Chairman ने की 9th Class के छात्र की डंडे से धुनाई, Police ने किया मामला दर्ज, Room में शोर होने पर Student आया था बाहर

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

रोहतक में एक प्राइवेट स्कूल के चेयरमैन ने 9वीं कक्षा के एक छात्र को बेहद बर्बरता से मारा। इस घटना के बाद पुलिस ने स्कूल चेयरमैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी अनुसार दिल्ली निवासी ने बताया कि उसके दो बेटे रोहतक के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। उनमें से एक 9वीं कक्षा में है और दूसरा 7वीं कक्षा में है। दोनों भाई स्कूल के हॉस्टल में रहते हैं। घायल छात्र दिल्ली का रहने वाला है। वह अपने छोटे भाई के साथ रोहतक के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। छात्र ने बताया कि 21 फरवरी को उसने हॉस्टल में अपने कमरे में होने वाले शोर के कारण बाहर आया। वहां पहुंचते ही स्कूल के चेयरमैन ने उसे डंडे से पीटना शुरू कर दिया। छात्र ने चेयरमैन को बताया कि उसे बाहर आने का कारण दूसरे बच्चों का शोर था। इसके बाद चेयरमैन ने उसे धमकाया कि अगर इसे किसी को बताया तो उसकी जान ले लेगा। छात्र की माता-पिता ने उसे घर ले जाया, लेकिन रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

9 7 2022 17 52 0 784Teacher suspended for slapping a child at Carmel School in Raigarh the sootr

छात्र के पिता ने बताया कि पहले भी स्कूल ने उन्हें धमकाया था। उनके छोटे बेटे का भी स्कूल में एक अन्य मामला हुआ था, जिसमें स्कूल ने उन्हें बदतमीजी की थी। जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर जांच शुरू की गई है और इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। छात्र की मेडिकल रिपोर्ट में भी चोट की पुष्टि हुई है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp Channel Join

१०० 6

chappal 4821998 835x547 m