कांग्रेस की पूर्व सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री का चेहरा आला कमान तय करता है। हर कोई अपने तरीके से चुनाव लड़े, लेकिन मुख्यमंत्री पद का चेहरा हमेशा आला कमान तय करता है। साथ ही उन्होंने कहा पार्टी बिना संगठन के ही मजबूत है।
कुमारी शैलजा ने कहा इंडिया गठबंधन केंद्रीय लेवल का है, इसलिए अब मिल-जुलकर चुनाव लड़ेंगे।पूर्व सांसद कुमारी शैलजा आज गुरु रविदास जयंती के कार्यक्रम में तेज कॉलोनी में पहुंची थी। बता दें कि कांग्रेस में गठबंधन न बनने से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं है और कांग्रेस बिना संगठन के ही मजबूत पार्टी है। यह कहना कांग्रेस की पूर्व सांसद कुमारी शैलजा का हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हर कोई अपने तरीके से चुनाव लड़ रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा आला कमान तय करते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में हर कोई नेता मुख्यमंत्री बनना चाहता है, लेकिन इसका फैसला तो केंद्रीय नेतृत्व करेंगे।

पार्टी में चलता रहता हैं आवागमन
उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में शामिल होने वाले नेताओं पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी में आवागमन चलता रहता है, लेकिन लोग हमारे पास है। उन्होंने ईडी की छापेमारी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी दल की आवाज नहीं दबा सकती, जबकि जनता सब समझ चुकी है।

विधानसभा चुनाव लड़ना इच्छा
उन्होंने इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि उनकी खुद की इच्छा है कि वह विधानसभा का चुनाव लड़े। गौरतलब है कि कुमारी शैलजा आज गुरु रविदास की जयंती पर तेज कॉलोनी में आयोजित हुए कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंची थी।