Congress leader Shadi Lal Batra

Rohtak : कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद Shadi Lal Batra बोलें यह सरकार आने से पहले के संकेत, Bhupender Hooda के नेतृत्व में बनेगी सरकार

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

हरियाणा के रोहतक में सेक्टर 1 में बने अपने आवास से कांग्रेस पूर्व राज्यसभा सांसद शादी लाल बत्रा पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही संगठन बनकर तैयार हो जाएगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस 70 साल पुरानी पार्टी है। इसलिए कांग्रेस में पुराने कार्यकर्ता हैं जिनका सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2024 में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आईपीएस और आईएएस अधिकारी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं।

कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद शादी लाल बत्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि जिस तरह से बारिश आने से पहले मोर नाच कर संकेत देता है। इसी तरह सरकार आने से पहले कांग्रेस में भी शामिल होने के लिए नेताओं का तांता लगा हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले संगठन तैयार कर लिया जाएगा और कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।

कांग्रेस से नाराज लोगो को मनाने की कोशिश

Whatsapp Channel Join

उन्होंने कहा कि नाराज हुए लोगों और नेताओं को मनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर कांग्रेस को एक बार फिर से सुदृढ़ बनाना है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बड़ी तैयारी में लगी हुई है कांग्रेस के आला नेता कांग्रेस पार्टी को छोड़कर दूसरे दलों में शामिल हुए लोगों को मनाने का हर संभव प्रयास कर रहे है। इसके लिए नेताओं की पूरी तैयारी चल रही है। यही नहीं कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं का भी तांता लगा हुआ है। जानकारी देते हुए कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद शादी लाल बत्रा ने तो यह तक कह दिया है कि जिस तरह से बारिश आने से पहले मोर नाच कर संकेत देता है इस तरह से कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं और आम लोगों को यह महसूस हो रहा है की 2024 में कांग्रेस की सरकार होगी।