हरियाणा के रोहतक के किलोई गांव में परिवार को बंधक बनाकर लूट के मामले में 72 घंटे बीतने के बाद भी आरोपी पकड़े नहीं गए हैं। जिसका विरोध करते हुए ग्रामीण आज एसपी से मिलने के लिए रोहतक एसपी से पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि 72 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी पकड़े नहीं गए हैं वहीं पुलिस अधिकारी ने फोन लोकेशन ट्रेस करने की बात कही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

दरअसल स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली सीमा ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है मेरे ससुर जय सिंह और प्रेमा देवी और हम लोग घर में सोए हुए थे। 16 दिसंबर की रात करीब 1 बजे किसी ने दरवाजा खटखटाया और मेरी सास प्रेमो देवी ने दरवाजा खोला तो चार नौजवान युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर घर में घुस आए। घर के अंदर घुसते ही बदमाश मारपीट करने लगे तब तक सारा परिवार जाग चुका था। बदमाशों ने परिवार को एक कमरे में बंधक बना लिया उनके साथ मारपीट के अलावा घर में रखे 5 लाख रुपए नगद वह करीबन 15 तोले सोना चुरा लिया। करीब 1 घंटे तक कोहराम मचाने के बाद बदमाश परिवार के सभी लोगों को रसियो से बांधकर फरार हो गए। गांव में जैसे ही इस बात का पता चला तो कोहराम मच गया।

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल
वही पीड़ित जयसिंह ने बताया कि इस पूरी घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और वह चाहते हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके गहने वह कैस को वापस दिलाया जाए वहीं दूसरी ओर अधिकारी मुरारी लाल ने बताया आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है और इसके लिए स्पेशल टीम काम कर रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा गौरतलब है कि इस तरह की घटनाएं पहली बार गांव में हुई है जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है