Rohtak पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पैतृक गांव सांघी की महिलाओं ने जर्जर हालात में जीवन यापन करने की अपनी समस्याएं उठाईं। सैकड़ों महिलाएं सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिन्द के पास पहुंचीं और अपनी परेशानियां साझा कीं। महिलाओं ने टूटे घरों की तस्वीरें दिखाते हुए बताया कि बारिश के कारण उनकी स्थिति और खराब हो गई है।
जयहिंद के अनुसार महिलाओं ने उन्हें बताया कि उनके घर पहले ही गिरने की स्थिति में थे और हालिया बारिश से स्थिति और बदतर हो गई। उन्होंने कई बार प्रशासन से मदद की अपील की और घर मरम्मत के लिए आवेदन भरे, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना था कि वे भय के माहौल में जी रहे हैं, क्योंकि उनके घरों की छत कभी भी गिर सकती है।
नवीन जयहिन्द ने इस समस्या को गंभीर बताते हुए कहा, ‘ यह सोचना चाहिए कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के गांव के लोग इतने दयनीय हालात में रह रहे हैं। मैं उनसे और सांसद दीपेंद्र हुड्डा से अपील करता हूं कि वे अपने पैतृक गांव की स्थिति पर ध्यान दें और तुरंत इन लोगों की मदद करें।‘
जयहिन्द ने रोहतक के नए डीसी से भी अपील करते हुए कहा कि अधिकारियों को नियमित रूप से गांवों का दौरा करना चाहिए ताकि ऐसी समस्याओं का पता चल सके। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं आखिर जनता तक क्यों नहीं पहुंच पा रहीं, यह जानने की जिम्मेदारी प्रशासन की है।