Yesterday's attack on Parliament is a matter of great concern

Rohtak : कल संसद पर हुआ हमला बड़ी चिंता का विषय, कम्युनिस्ट विचारधारा के लोग देश तोड़ने की फिराक में : मनीष ग्रोवर

राजनीति रोहतक हरियाणा

हरियाणा भारतीय जनता पार्टी सरकार के पूर्व मंत्री और प्रदेश के उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने कल हुए संसद पर हमले पर चिंता जताते हुए कहा कि यह एक बड़ी साजिश का मामला हो सकता है। सारा मामला जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा, लेकिन जिस तरह से किसान आंदोलन से जुड़ी हरियाणा की रहने वाली लड़की इस हमले में शामिल पाई गई है। उससे कहीं-कहीं साफ होता है कि कुछ लोग देश में बैठे विदेशी ताकतों के साथ मिलकर देश को कमजोर करना चाहते हैं।

कम्युनिस्ट विचारधारा के लोग इस तरह के की साजिश में लगे हुए हैं। कल हुए हमले से एक बात स्पष्ट तौर पर साफ होती है की हमला करने वालों ने कल 13 दिसंबर का दिन चुना था, जो 22 साल पहले संसद पर हमला इसी दिन हुआ था। इससे साफ होता है कि कुछ ऐसी ताकते हैं, जो देश की लोकप्रियता को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। हालांकि संसद के सभापति ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और सारे मामले की जांच के बाद स्थिति साफ हो जाएगी।

Screenshot 1277

जहां तक हमला करने वालों द्वारा बेरोजगार होने की बात कही जा रही थी, तो यह महज एक दिखावा है। वास्तव में इसके पीछे देश को कमजोर करने की एक बहुत बड़ी साजिश हो सकती है। मनीष ग्रोवर आज रोहतक के सेक्टर दो स्थित भगवान परशुराम आश्रम में आयोजित गीता जयंती समारोह कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश ने बहुत हमले सहन किए हैं।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 1279

400 साल तक मुगलों और अंग्रेजों से सनातन को बचाने के लिए लड़ते रहे हैं। यहां तक कि भारतीय जनता पार्टी ने सनातन को बचाने के लिए कांग्रेस से भी लड़ाई लड़ी है। अब जिस तरह से रामलाल के कपाट खुल जाएंगे। इसके बाद हम सबको जातियों में ना बटकर सनातन के लिए एक होकर चलना होगा। जिससे सनातन भी बढ़ेगा और देश भी विकास करेगा।