Rotary Club Sonipat Midtown awarded

Rotary Club सोनीपत मिडटाउन सर्वोच्च पुरूस्कार कोहिनूर क्लब से सम्मानित

हरियाणा सोनीपत

रोटरी क्लब(Rotary Club) सोनीपत मिडटाउन(Sonipat Midtown) को डिट्रिक्ट थैंक्सगिविंग समारोह(District Thanksgiving Ceremony) में शहर और समाज की भलाई के लिए किए गए कार्यो के लिए रोटरी डिट्रिक्ट 3012(Rotary District 3012) के सर्वोच्च पुरुस्कार कोहिनूर क्लब(Top Prize to Kohinoor Club) से सम्मानित किया गया और रोटरी की छवि लोगों में बनाने के लिए पब्लिक इमेज अवार्ड(Public Image Award) भी दिया गया।

क्लब प्रेसिडेंट रविन्द्र भारद्वाज ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रियतोष गुप्ता का आभार व्यक्त किया और क्लब मेंबर्स जिन्होंने इस मुहिम में साथ दिया, उनका भी दिल से धन्यवाद किया। रविन्द्र भारद्वाज ने बताया कि क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज की बेहतरी के लिए कार्य करना है। जिसके लिए रोटरी क्लब के सभी सदस्य प्रतिबद्ध है। जैसे पिछले वर्ष क्लब ने बच्चों की पढाई के लिए विशेष मुहिम चलाई, जिसमें स्कूल में बैठने के लिए बैंचों की व्यवस्था हो, पीने के पानी के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था हो या टॉयलेट निर्माण और फाजिलपुर स्कूल का नवीनीकरण सभी रोटरी सोनीपत मिडटाउन की ओर से कराया गया।

Rotary Club Sonipat Midtown awarded - 2

शहर में सफाई के लिए क्लब ने 150 डस्टबिन नगर निगम को दिए। फ्री हेल्थ चेक कैंप और दवाइयों का वितरण क्लब की ओर से किया गया। मॉडल टाउन पार्क नवीनीकरण और शहरवासियों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए साइक्लाथोन और मैराथन जैसे कार्यकर्म क्लब की ओर से कराए गए।

ये रहे मौजूद

उन्होंने बताया कि आने वाले वर्ष में भी रोटरी क्लब सोनीपत मिडटाउन समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाता रहेगा। अवार्ड सेरेमनी में क्लब ट्रेनर संदीप जेटली को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर भूपेश खन्ना, कमल वर्मा, मुख्त्यार सिंह, राजीव तनेजा, पूजा भारद्वाज, अंकिता खन्ना, गीता, अंजू तनेजा, मैहर कौर उपस्थित रहे।

अन्य खबरें