Haryana

Haryana में 28 दिसंबर तक बदला 5 ट्रेनों का रूट, 4 को किया रद्द, कुछ ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित

बड़ी ख़बर रेवाड़ी हरियाणा

जोधपुर मंडल में डेगाना-फुलेरा रेल लाइन पर काम चल रहा है। जिसके कारण गोविंदी स्टेशन पर ट्रेनों को प्रभावित किया गया है। यह काम 24 दिसंबर से चल रहा है और मंगलवार को भी कुछ ट्रेनों को प्रभावित किया जाएगा।

जानकारी देते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि फुलेरा जंक्शन के पास काम चल रहा है। गाड़ी संख्या-20473 दिल्ली-उदयपुर चेतक एक्सप्रेस 26 दिसंबर को भी रद्द रहेगी। 20474 उदयपुर-दिल्ली चेतक एक्सप्रेस को 26 व 27 दिसंबर को रद्द रहेगी। इसके अलावा दिल्ली-अजमेर और अजमेर-दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस को 27 दिसंबर के लिए रद्द किया गया है। गाड़ी मदार-रेवाड़ी स्पेशल पैसेंजर भी 27 दिसंबर को रद्द होगी। गाड़ी रेवाड़ी-फुलेरा को 28 दिसंबर को रद्द किया गया है। वहीं कई ट्रेनों का रूट बदला जाएगा। दिल्ली-जैसलमेर का 27 दिसंबर को और जैसलमेर-दिल्ली रुणिचा एक्सप्रेस का संचालन 26 दिसंबर तक अलवर से किया जाएगा।

चंडीगढ़-ब्रांडा टर्मिनस भी 27 दिसंबर तक परिवर्तित रूट से संचालित होगी। फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस और रेवाड़ी-फुलेरा 27 दिसंबर तक पीपली का बास स्टेशन से संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 1921 फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस 27 दिसंबर और गाड़ी संख्या-1922 रेवाड़ी-फुलेरा 26 दिसंबर तक पीपली का बास स्टेशन से चलेगी।

Whatsapp Channel Join