RRS chief Mohan Bhagwat

आरएसएस प्रमुख Dr. Mohan Bhagwat पहुंचे गोहाना, लोगों से मुलाकात कर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का दिया न्योता

धर्म बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

आरएसएस संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत रविवार शाम को हरियाणा के जिला सोनीपत के गोहाना स्थित वाल्मीकि मंदिर में पहुंचे। उन्होंने वाल्मीकि मंदिर में संघ के कार्यकर्ताओं और वाल्मीकि ट्रस्ट के लोगों से मुलाकात की। बता दें कि आरआरएस प्रमुख मोहन भागवत हरियाणा में लगातार दौरे कर रहे हैं। उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने को लेकर वाल्मीकि मंदिर में भी उत्सव के रूप में पूजा-अर्चना को लेकर चर्चा की। वहीं संघ के लोगो से राम मंदिर को लेकर विचार-विमर्श किया।

इस मौके पर प्रांतीय संघ संचालक राजेश ने बताया कि आज राष्ट्रीय संघ संचालक डॉ. मोहन भागवत गोहाना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निमंत्रण दिया। उन्होंने करीब 100 से ज्यादा लोगों से मुलाकात की। राजेश ने बताया कि डॉ. मोहन भागवत शाम 5 बजे गोहाना पहुंचे थे। वह यहां करीब 40 मिनट तक लोगों के बीच रहे। इसके बाद 5:40 बजे गन्नौर हलके के लिए रवाना हो गए। वहीं डॉ. भागवत के कार्यक्रम को लेकर मीडिया को निमंत्रण नहीं दिया गया था।

मोहन भागवत 1

इस दौरान वाल्मीकि मंदिर ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष दीपक आदित्य ने बताया कि संघ संचालक डॉ. मोहन भागवत ने ट्रस्ट के सदस्यों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि श्रीराम की जीवन में भगवान वाल्मीकि का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है, इसीलिए अयोध्या में एयरपोर्ट का नाम भगवान वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है। जिसके लिए ट्रस्ट के पदाधिकारियों ओर सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। इस दौरान डॉ. मोहन भागवत ने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। बताया जा रहा है कि आरएसएस संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत 15 जनवरी की रात्रि को जीटी रोड गन्नौर स्थित ऋषि चैतन्य आश्रम का दौरा भी करेंगे।

Whatsapp Channel Join