हरियाणा के सोनीपत के गांव राठधना स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय में रविवार को पंजाब विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया। विद्यार्थियों का आरोप है कि विवि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें एंट्री नहीं दी गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि करीब 160 विद्यार्थियों को बुलाने के बावजूद प्रवेश नहीं करने दिया गया। वहीं जिंदल विवि प्रशासन ने इस मामले में चुप्पी साध ली है।
बता दें कि ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में 3 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में दूसरे विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया गया था। रविवार को पंजाब विवि के करीब 160 विद्यार्थी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। विद्यार्थियों का आरोप है कि जब वह कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे तो उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। इसके बाद कार्यक्रम के बाहर पंजाब विश्वविद्यालय के छात्रों ने हंगामा शुरु कर दिया। विद्यार्थियों ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर उन्हें आमंत्रित किया गया था। बुलाने के बावजूद उन्हें कार्यक्रम में शामिल नहीं होने दिया गया। उधर विद्यार्थियों के आरोप लगाने के बावजूद ओपी जिंदल विवि प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधे हुए है।
4 हजार रुपये ली गई एंट्री फीस, फिर भी नहीं प्रवेश
इस दौरान पंजाब विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने जिंदल विवि प्रशासन पर एक और आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर प्रति विद्यार्थी 4 हजार रूपये एंट्री फीस ली गई है। इसके बावजूद उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। पूरे मामले में जिंदल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने चुप्पी साध ली है।
विद्यार्थी तनिष्क, भवेश आदि का कहना है कि ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी का स्टाफ पहले तो उन्हें बरगलाता रहा और फिर एंट्री नहीं दी गई। उनका कहना है कि जिस होटल में विद्यार्थियों को ठहराया गया, वहां पर भी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। जब वह यूनिवर्सिटी में पहुंचे तो उन्हें कहा गया कि वह यूनिवर्सिटी से बाहर चले जाएं। इसका कारण तक नहीं बताया गया।