Sonipat के खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज में रेगिंग का गंभीर मामला सामने आया है। फर्स्ट ईयर की एक छात्रा ने सीनियर छात्राओं पर रेगिंग के आरोप लगाए हैं, जिससे कॉलेज में हड़कंप मच गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत कदम उठाते हुए 6 छात्राओं को सस्पेंड कर दिया। इन छात्राओं को रेस्टीगेट करने का लेटर भी जारी किया गया है। इसके बाद कॉलेज में तनाव का माहौल बन गया है।

सस्पेंड की गई छात्राओं ने इस कार्रवाई पर विरोध जताते हुए हंगामा कर दिया। उनका कहना है कि या तो पूरे बैच के 23 छात्रों को रेस्टीगेट किया जाए या फिर किसी को नहीं। इस मांग के चलते कॉलेज में स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है।
