Sahayog family is soon going to start a plate of nutritious food

Sahayog Rasoi-भूखा न सोये कोई, सहयोग परिवार जल्द Start करने जा रहा 10 रूपये में पौष्टिक भोजन की थाली, जरूरतमंद लोगों को मिलेगा Benefit

धर्म पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

दोस्तों, महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में अपने कार्यों से घर से निकलने वाले लोगों को बाहर बाजारों में भोजन करने के लिए अधिक सोचना पड़ता है, क्योंकि सिम्पल भोजन की थाली भी लोगों को कम से कम 100 रूपये में पड़ती है। जिसके कारण जरूरतमंद लोगों को भी भोजन करने के लिए अधिक सोचना पड़ता हैं।

बता दें कि सहयोग परिवार की ओर से जल्द ही जरूरतमंदों की इस समस्या का समाधान निकाला जाने वाला हैं। जिसको लेकर अभी से ही जरूरतमंदों में सहयोग रसोई की चर्चा शुरू हो गई हैं। जानकारी देते हुए समाजसेवी एवं संयुक्त व्यापार मंडल इंसार बाजार प्रधान गौरव लिखा ने बताया कि जल्द ही सहयोग परिवार किसी भी जरूरतमंद के लिए भर पेट भोजन मात्र 10 रूपये में पौष्टिक भोजन की थाली शुरू करने जा रहा हैं। जिसमें (रोटी, चावल, सब्जी, दाल, सलाद, अचार, पीने का पानी) उपलब्ध करवाया जाने वाला हैं।

Sahayog family is soon going to start -2

जैसा कि आप सभी जानते है कि पिछले दस सालों से सहयोग परिवार विभिन्न सामाजिक कार्य आप सभी के सहयोग प्यार व आशीर्वाद से कर रहे हैं, उसी कड़ी में सहयोग थाली शुरु करने जा रहे है। जो भी सज्जन इस पुनीत कार्य में सहयोग रसोई का सदस्य बनना, सेवा करना या अपना सहयोग देना चाहता हो तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है। जिसको लेकर सहयोग परिवार की ओर से गौरव लिखा एवं कई सदस्यों के नंबर जारी किए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए समाजसेवी गौरव लिखा से (89503-00021) पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Whatsapp Channel Join