(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा के गांव देहरा में शनिवार को सैनी सेवा ट्रस्ट की ओर से मानव सेवा भाव की मंशा से बनाए गए कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय उद्घाटन के मौके पर जहां जन कल्याण की कामना से हवन किया गया। वहीं ट्रस्ट की ओर 80 बुजुर्गों को डोगे (छड़ी), 100 लोगों को मफरल, 50 जोड़ी दस्ताने, 70 को कंबल, 105 को हॉट बैग, 20 जैकेट, 20 जोड़ी जूते और 20 महिलाओं को गर्म शॉल वितरित की गई।
इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में विजय कुमार सैनी ने शिरकत की। उन्होंने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जन सेवा सब धर्म का मूल है। मौजूदा दौर में हम सभी को इंसानियत की राह पर चलने की ज्यादा जरूरत है। उन्होंने ग्रामीण आंचल के दशकों पुराने अतीत को टटोलते हुए कहा कि संयुक्त परिवारों का तेजी से टूटना, सामाजिक संस्कार शालाओं का अंत होने के बराबर है। जिसकी हमें और हमारे आने वाली आने वाली नस्लों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। विजय सैनी ने कहा कि इस प्रकार के ट्रस्टों की सहायता से हम अपने निरंतर बिगड़ते सामाजिक ताने-बाने और संस्कारों को ना सिर्फ बचा सकते हैं, बल्कि उन्हें फिर से पहले की तरह मजबूत भी कर सकते हैं। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में सतबीर कोच, गोपाल किशन, जोगिंद्र आर्य, मुकेश बांगड़ी, संदीप खत्री, प्रवीण तोंदवाल, रूपिंद्र, प्रदीप कुमार और संजय शर्मा ने शिरकत की।
अतिथियों ने भी ट्रस्ट के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य करण सिंह सैनी ने बताया कि सरकार की मदद के बगैर ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे जन सेवा के कार्य हम सभी के आपसी सहयोग का नमूना है, जो उन्हें आत्मिक आनंद की अनुभूति प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में करण सिंह सैनी ने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर एडवोकेट अनिल छौक्कर, एडवोकेट विशाल कौशिक, सरपंच रामधन राक्सेड़ा, पूर्व सरपंच मामन छाछिया, पूर्व सरपंच करण सिंह, सरपंच पति कपिल, सोनू, परमानंद फौजी, लख्मी, होकम, सुलतान, कर्म सिंह, मौजी, पाला, रघबीर, अमन, उमेश, संजय, बलवान, नवीन चौहान, ठेकेदार राकेश कुमासपुर, अनिल कपूर, रामफल, बलबीर, सूबे सिंह गन्नौर, सोहनलाल, माया देवी, नीलम और पूनम मौजूद रही।