Sakshi Malik's mother expressed happiness over the suspension

Indian Sports Ministry द्वारा भारतीय कुश्ती संघ के निलंबन पर साक्षी मलिक की मां ने जताई खुशी, खिलाड़ियों की मांग अनुसार लिया फैसला

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

रोहतक : भारतीय खेल मंत्रालय द्वारा हाल ही में भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव के बाद संजय सिंह के नेतृत्व में बनी डब्लयूएफआई की कार्यकारिणी और उसके फैसलों को रद्द करने के फैसले के बाद साक्षी मलिक की मां ने खुशी जताते हुए कहा कि यह खिलाड़ियों के सन्यास और पदम श्री लौट के कदम के दबाव के बाद खेल मंत्रालय ने फैसला लेना पड़ा है।

अब उन्होंने बृजभूषण के निकटतम लोगों को दूर रख कर फेडरेशन बनाने की मांग की है। फैसले के बाद साक्षी मलिक काफी खुश है और वह अपने संन्यास वापसी पर पुनर्विचार कर सकती है। साक्षी की मां सुदेश मलिक का कहना है कि खिलाड़ियों के हित को ध्यान में रखते हुए साक्षी मलिक फेडरेशन में भी आ सकती है और राजनीति में भी।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जिस बात की लड़ाई लड़ रहे थे, आज उनकी जीत हुई है। उन्होंने साक्षी मलिक और अन्य खिलाड़ियों की कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा और प्रियंका गांधी से मुलाकात को औपचारिक बताते हुए कहा कि नेताओं ने खिलाड़ियों को केवल सांत्वना दी है। गोंडा में रखी गई कुश्ती की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के बाद खिलाड़ियों में डर था, ऐसा साक्षी मलिक ने बताया था।

Whatsapp Channel Join