(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) Samalkha में सब्जी मंडी के पार्किंग एरिया और जीटी रोड फ्लाईओवर के नीचे अवैध कब्जे हटाने को लेकर संघर्ष मोर्चा ने मार्केट कमेटी सचिव और नगर पालिका सचिव को दी कड़ी चेतावनी। मोर्चा ने कहा कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो दोनों विभागों के अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त कोर्ट में केस दर्ज कराया जाएगा।
संघर्ष मोर्चा के संयोजक और आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने आरोप लगाया कि नई सब्जी मंडी में अवैध आढ़तियों के कब्जे के कारण, कई लोग बिना लाइसेंस के सब्जी-फ्रूट का अवैध कारोबार कर रहे हैं, जिससे राजस्व को भारी नुक़सान हो रहा है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मार्केट कमेटी के कर्मचारियों की मिलीभगत से यह कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। पीपी कपूर ने कहा कि फ्लाईओवर के नीचे और जीटी रोड पर रेहड़ी-पटरी वालों की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है, साथ ही वहां गंदगी फैली रहती है और आवारा पशु भी जमा रहते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
संघर्ष मोर्चा ने मांग की कि मार्केट कमेटी सचिव सविता जैन और पालिका सचिव मनीष रेडू अवैध आढ़तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करें और फ्लाईओवर के नीचे एक सार्वजनिक शौचालय बनवाया जाए। इस मौके पर पीपी कपूर के साथ विजेंद्र धीमान, रोहित लाहोट बाल्मीकि, रामफल सैनी, हंसराज पहल, प्रदीप समेत कई सदस्य मौजूद थे।