(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा के गांव पसीना खुर्द और पसीना कलां का कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनीता राज आर्य एडवोकेट चुलकाना ने दौरा कर गांव के लोगों से उनकी समस्याओ की जानकारी ली। जिस दौरान गांव वासियों ने सुनीता राज को अपनी सारी समस्याएं बताई। सुनीता राज ने गांव वालों को आश्वासन दिया है कि वे उन्हें हलके का विधायक चुनकर सेवा का मौका देंगें तो वे उन्हें कोई शिकायत का मौका नहीं देंगी।
गांव वासियों ने गाँवों की सडकों की बदहाली को दिखाते हुए बताया की गांवो मे कोई विकास कार्य नही हो रहा है। यहां की सडकों पर जल भराव के साथ साथ गाँवों मे कूडा गंदगी व नालियों की साफ सफाई भी नही की जाती। सरकार और उसके नुमाईंदे कोई सुनवाई नहीं करते। विकास के खोखले वायदे, किए गए। आम जनता को सरकार की नीतियों का कोई फायदा नहीं मिल कर रहे। गांव वासियों ने बताया की ना कोई एमपी,ना एमएलए हमारी सुध लेने नहीं आता। सुनीता राज आर्य एडवोकेट चुलकाना ने गांव वासियों को आश्वासन दिया कि यदि हलके की जनता ने उनको विधायक चुन कर सेवा का मौका दिया तो जनता को शिकायत का मौका नहीं देंगीं ।