WhatsApp Image 2023 11 02 at 13.59.48 fefdb588

Karnal : समाजसेवा और कला के क्षेत्र में श्रेष्ठ योगदान के लिए NIFA Team सम्मानित

करनाल पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) 23 वर्षों से समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था निफा के द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस और हरियाणा दिवस पर हरियाणवी संगीत से सरोबार कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में समालखा निफा टीम को उनके समाजसेवा और कला के क्षेत्र में श्रेष्ठ योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

समालखा निफा के प्रधान संदीप शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम निफा चेयरपर्सन प्रीतपाल सिंह पन्नू की अध्यक्षता में करनाल के मंगलसेन ऑडिटोरियम में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. आरसी मिश्रा ने शिरकत की। इस कार्यक्रम मे हरियाणा कि उन सभी प्रतिभाओं को हरियाणा गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जिन्होंने कला, खेल ,साहित्य व संगीत इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में हरियाणा का नाम विश्वभर में रोशन किया है। इस कार्यक्रम में पहली बार हरियाणा की 36 बिरादरी के प्रतिनिधियों को एक ही मंच पर सम्मानित कर आपसी भाईचारे व एकता का संदेश दिया गया।

इस भव्य कार्यक्रम में समालखा निफा सचिव मलकीयत सिंह मीत, अमित पावटी, आसिफ, राजकुमार मित्तल, महावीर छौक्कर, अनीश मित्तल व महिला विंग कोऑर्डिनेटर मनिंदर कौर, प्रिया स्वामी, प्रियंका शर्मा, निशा मल्होत्रा, सुनीता देवी, कोमल गाहल्याण को समाज सेवा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

Whatsapp Channel Join