Samalkha Tegh Bahadur "Hind Ki Chadar" Martyrdom Day will be celebrated on 17th December

Samalkha : 17 दिसंबर को मनाया जाएगा तेग बहादुर “हिंद की चादर” शहीदी दिवस

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) हरियाणा के पानीपत के खंड समालखा में गुरु नानक दरबार साहिब और गुरुद्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जीटी रोड़ में संगत द्वारा गुरु श्री तेग बहादुर “हिन्द की चादर”का शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा-सत्कार के साथ 17 दिसम्बर को मनाया जाएगा I

गुरुद्वार प्रधान जगतार सिंह बिल्ला व जीटी रोड़ गुरद्वारा प्रधान गोपाल सिंह ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि सिख समाज का इतिहास बड़ा ही गौरवशाली रहा है। सिख समाज ने देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया और आजादी की लड़ाई में भी  सिक्खो ने बहुत बडी कुर्बानियां दी हैं। बिल्ला ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी को मुगल शासक औरगंजेब ने 1675 में चांदनी चौक दिल्ली में शहीद किया था। आज वहां गुरुद्वारा शीशगंज साहिब सुशोभित है।