➤समालखा से श्री भोले बाबा अमरनाथ सेवा समिति ने बालटाल में 30 दिन चलाया भंडारा
➤विधायक मनमोहन भड़ाना की विशेष कृपा रही समिति पर
➤सैकड़ों श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे समिति के 25 सेवादल सदस्य
समालखा, अशोक शर्मा
हर साल की तरह इस वर्ष 2025 में भी श्री भोले बाबा अमरनाथ सेवा समिति, काठ मंडी, समालखा ने अमरनाथ यात्रा पर श्रद्धालुओं की सेवा में अपने भंडारे का आयोजन किया। समिति का यह भंडारा इस बार बालटाल में आयोजित किया गया, जहां लगभग 30 दिन तक निरंतर लंगर सेवा चली और हजारों श्रद्धालुओं ने इसका लाभ उठाया।
सेवा समिति के प्रधान स्नेह गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति की ओर से 25 सदस्यीय टीम, जिसमें हलवाई, स्वयंसेवक एवं रसोई सहायक शामिल थे, दिन-रात बालटाल में सेवा में जुटे रहे। इनमें मनोज बंसल, श्याम अग्रवाल, राहुल, अजय, सोनू, अशोक शर्मा, सागर, छोटू, राखी, सुनीता समेत दर्जनों समर्पित सदस्य थे जिन्होंने इस सेवा कार्य को सफल बनाया।
भंडारे की वापसी 2 अगस्त को समालखा पहुंचकर संपन्न हुई। प्रधान स्नेह गर्ग ने इस सफल सेवा यात्रा के लिए भोले बाबा के आशीर्वाद के साथ-साथ समालखा के विधायक मनमोहन भड़ाना की विशेष कृपा और समर्थन के लिए भी आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि समिति वर्षों से अमरनाथ यात्रा के दौरान निःस्वार्थ भाव से भंडारा सेवा करती आ रही है और यह सिर्फ एक भोजन सेवा नहीं बल्कि श्रद्धा, समर्पण और अपनेपन की भावना से जुड़ा एक महापर्व होता है। हर श्रद्धालु तक भोजन के साथ-साथ स्नेह और अपनापन पहुंचाना ही समिति का मुख्य उद्देश्य है।
हर साल की तरह इस बार भी समिति के सदस्यों ने दिन-रात परिश्रम करके यह सुनिश्चित किया कि बालटाल पहुंचने वाले हर श्रद्धालु को भरपेट, स्वादिष्ट और शुद्ध भोजन मिले। इस सेवा में जुटे हर सदस्य ने अपने निजी कार्यों से ऊपर उठकर भोलेनाथ की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।
भंडारे का सफल समापन समालखा क्षेत्र में एक बार फिर धार्मिक उत्साह और सामाजिक एकता का प्रतीक बनकर सामने आया है।