weather 49

समालखा की सर्विस रोड में 5 साल से भरा है गंदा पानी, गडकरी की फटकार से मचा हड़कंप

हरियाणा

समालखा (अशोक शर्मा):
समालखा क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों से दिल्ली-पानीपत जीटी रोड की सर्विस रोड पर जमा गंदे बरसाती पानी की समस्या अब तूल पकड़ती जा रही है। आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भेजी गई शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) हरकत में आ गई है।

शिकायत के बाद NHAI सोनीपत के परियोजना निदेशक ने ठेकेदार कंपनी नेकस्ट इन्फ्रा एमसीपी हाईवेज प्राइवेट लिमिटेड और एसए इन्फ्रास्ट्रक्चर कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के इंजीनियरों को नोटिस भेजते हुए तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

WhatsApp Image 2025 08 07 at 12.35.44 1

पीपी कपूर ने शिकायत में स्पष्ट किया कि दिल्ली से पानीपत की ओर समालखा क्षेत्र में गीता आश्रम और भापरा इंडस्ट्रियल एरिया के सामने सर्विस रोड पर लंबे समय से गंदा पानी जमा है। इस वजह से सर्विस रोड ने ‘जोहड़’ का रूप ले लिया है। न तो कोई नाला है, न ही पानी निकासी की कोई व्यवस्था की गई है।

Whatsapp Channel Join

स्थानीय लोगों की शिकायतों के बावजूद समाधान की बजाय NHAI ने सर्विस रोड पर बड़े-बड़े पत्थर रखकर उसे ब्लॉक कर दिया है। फ्लाईओवर की ग्रिलें उखाड़ कर कट बना दिया गया है, जिससे अब लोग तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच जान जोखिम में डालकर ओवरब्रिज पार करने को मजबूर हैं।

पीपी कपूर ने आरोप लगाया कि NHAI के अधिकारी सिर्फ लीपापोती कर रहे हैं। कभी टैंकर से पानी हटाने का दिखावा किया जाता है, तो कभी सड़क को उखाड़कर टाइल्स लगाई जाती हैं। लेकिन असली समस्या – यानी पानी की स्थायी निकासी – अब तक नहीं की गई है। यह पूरी स्थिति न सिर्फ प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि आमजन की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ भी साबित करती है।

अब देखना होगा कि केंद्रीय मंत्री गडकरी के दखल के बाद NHAI इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान करता है या एक और खानापूर्ति की कहानी रचता है।