sarakaar ke aadesh, 7 sitambar ko rahega janmaashtamee avakaash

सरकार के आदेश, 7 सितंबर को रहेगा जन्माष्टमी अवकाश

धर्म पानीपत हरियाणा

बच्चे हों या बड़े छुट्टियों का इंतजार हर किसी को रहता है। इस वर्ष त्योहारी छुट्टियों को लेकर बड़ों के साथ बच्चों में भी संशय बनता जा रहा है। पहले जहां रक्षाबंधन की छुट्टी को लेकर लोगों में संशय बना हुआ था। अब जन्माष्टमी के अवकाश को लेकर परेशानी में डाल दिया था। लोगों के साथ बच्चे भी 6 और 7 सितंबर के अवकाश को लेकर संशय में थे। सरकार ने आदेश जारी करते हुए 7 सितंबर को जन्माष्टमी अवकाश होने की घोषणा की है। वीरवार को जन्माष्टमी उत्सव मनाया जाएगा।

महीने की शुरुआत में ही एक नजर कैलेंडर पर डालकर आने वाले दिनों का प्लान तैयार किया जाता है, लेकिन कई बार छुट्टियों को लेकर थोड़ा कंफ्यूजन हो जाता है। वहीं रक्षाबंधन के साथ ही त्योहारों की शुरुआत भी हो गई है। सितंबर माह के पहले हफ्ते से ही वीकली के अलावा त्योहारी अवकाशों का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में स्कूल-कॉलेज बंद रहने से बच्चे छुट्टियों के हिसाब से अपने प्लान तैयार कर सकेंगे। ज्यादातर दिनों में स्कूल-कॉलेज के साथ ही कार्यालय भी बंद रहेंगे। अधिकतर सरकारी कार्यालयों में वीकेंड के शनिवार और रविवार को अकाश होता है।

होलीडे11

सरकार ने जन्माष्टमी के अवकाश को लेकर लोगों के संशय को दूर कर दिया है। अवकाश में बदलाव करते हुए हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि जन्माष्टमी अवकाश 7 सितंबर को ही रहेगा। पहले 6 और 7 सितंबर दो दिन जन्माष्टमी अवकाश माना जा रहा था। वहीं अब लोगों और बच्चों को 7 सितंबर की छुट्टी मिलन से वह 8 सितंबर को कार्यालय व स्कूलों से लीव लेकर लॉन्ग वीकेंड मना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *