किसान आंदोलन में खनोरी बॉर्डर पर घायल हुए पंजाब के युवा किसान प्रितपाल सिंह के परिजनों ने पुलिस फोर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 21 तारीख को घायल किसान को बोरी में डालकर फोर्स हरियाणा की तरफ ले आई जहां उसकी पिटाई की गई, बाद में नरवाना सिविल अस्पताल में ले जाया गया जहां से उसे रोहतक पंडित बी डी शर्मा पीजीआइएमएस में भेज दिया गया। परिजनों का कहना है की पुलिस की मार से प्रितपाल सिंह पूरी तरह घायल है और वह डरा हुआ है इलाज के लिए लुधियाना जाना चाहता है लेकिन पुलिस जाने नहीं दे रही। फिलहाल प्रितपाल सिंह का इलाज रोहतक पंडित बीडी शर्मा पीजीआइएमएस में चल रहा है। परिजनों ने बताया की प्रितपाल सिंह पर पुलिस ने 307 का मुकदमा दर्ज कर दिया है और यहां पीजीआई में भी पुलिस का की निगरानी में है।

घायल किसान प्रितपाल सिंह के भाई गुरजीत सिंह ने बताया की 21 तारीख को किसान आंदोलन के दौरान खनोरी बॉर्डर पर प्रितपाल सिंह एक तरफ बैठा हुआ था तभी आंसू गैस की छोड़ी गई जैसे ही प्रितपाल सिंह भागने लगा उनके सिर में डंडा लगा। पगड़ी खुल गई फिर फोर्स प्रितपाल सिंह को बोरी में डालकर हरियाणा की तरफ ले आई जहां उसकी पिटाई की गई। इसके मुंह पर चोट है पैरों में फ्रैक्चर है। नरवाना सिविल अस्पताल से प्रितपाल सिंह को रोहतक पंडित बीडी शर्मा पीजीआईएमएस में इलाज के लिए भेजा गया है लेकिन प्रितपाल सिंह डरा हुआ है पुलिस परेशान कर रही है और 307 का मुकदमा दर्ज कर दिया है उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि वह इलाज के लिए प्रितपाल सिंह को लुधियाना ले जाना चाहते हैं लेकिन पुलिस उन्हें जाने नहीं दे रही है।