हरियाणा में आपराधियों का खौफ बढ़ता जा रहा है। जहां कुछ दिन पहले ही बहादुगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष की गोलियां मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था। इसके कुछ दिन बाद ही जिला हिसार में सरपंच एसोसिएशन के प्रधान एवं गांव कंवारी के सरपंच संजय दूहन की गोलियां मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि कंवारी के सरपंच पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। जिसमें उन्हें 6 गोलियां लगी हैं। बता दें कि बीते दिनों सरपंच संजय के बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। गौरतलब है कि हिसार जिले के गांव कंवारी के सरपंच पर जानलेवा हमला हुआ है। हमलावरों ने सरपंच को 6 गोलियां मारी हैं। फिलहाल सरपंच को हिसार के एक निजी अस्पताल में लाया गया है, जहां डॉक्टर ने सरपंच को मृत घोषित कर दिया है। हांसी के पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच और हमलावरों की तलाश के लिए 3 टीमों का गठन किया है। वारदात का कारण चुनाव को लेकर चल रही रंजिश बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि हांसी के गांव कंवारी के सरपंच संजय दूहन रविवार को अपने एक साथी के साथ कार में सवार होकर नारनौंद के गांव भैणी अमीरपुर में शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। रात करीब साढ़े 8 बजे अपनी कार में सवार होकर गांव की ओर लौट रहे थे। सरपंच संजय अपने गांव में जब पूर्व सरपंच महाबीर के घर के पास पहुंचे तो हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद हमलावर कार में सवार होकर मौके से भाग गए। पुलिस के अनुसार सरपंच के शरीर पर 6 गोलियों के निशान मिले हैं। जिसमें 5 गोलियां पेट में ही लगी हैं। हांसी के डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया कि 3 टीमों का गठन किया गया है। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है। मामले की जांच की जा रही है। हमलावरों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही हांसी से विधायक विनोद भयाना अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में सिर्फ इतना ही कहा कि सरंपच संजय दूहन उनका साथी था, लेकिन वह इस समय कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। वह सूचना मिलने के तुरंत बाद यहां पहुंचे हैं।

इस मामले को पूर्व सरपंच के बेटे पर जानलेवा हमला करने के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि यह पुरानी रंजिश के तहत भी हमला हो सकता है। हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से मामले को लेकर कोई आधिकारिक पुष्ठि नहीं की गई है। पुलिस की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकती है कि सरंपच पर हमला करने वाले कौन थे। उन पर हमला करने के क्या कारण रहे। वहीं वारदात के बाद इस बात की भी चर्चा है कि यह मामला पिछले साल पूर्व सरपंच के बेटे पर किए गए जानलेवा हमले से जुड़ा है।

गौरतलब है कि पिछले साल पूर्व सरपंच के बेटे कर्ण की हत्या की कोशिश के मामले में सीआईए टीम ने कंवारी गांव के सरपंच संजय दूहन को गिरफ्तार किया था। इस मामले में सरपंच संजय का बेटा पुनीत भी आरोपी था। जिसे पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी।

बता दें कि गांव कंवारी निवासी कर्ण की मां कृष्णा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि फाग के दिन 8 मार्च 2023 बुधवार को उसका बेटा चबूतरे पर खड़ा था। उसी समय सरपंच संजय अपने बेटे पुनीत के साथ बाइक से आया था। संजय ने अपने बेटे को कहा कि यह खड़ा बड़ा चौधरी मार इसके गोली। इतना कहने पर पुनीत ने उसके बेटे कर्ण पर गोलियां दाग दी। उसके शरीर पर 6 गोलियां मारी गईं। घटना के बाद दोनों फरार हो गए।

बता दें कि पूर्व सरपंच स्वर्गीय महाबीर के बेटे कर्ण को गोली मारने की जानकारी मिलने के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया था। आरोप है कि पूर्व सरपंच महाबीर के समर्थकों ने सरपंच संजय के घर पर तोड़फोड़ की थी। इसके बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। कर्ण का हिसार के निजी अस्पताल में ऑपरेशन किया गया, जहां उसके शरीर से गोलियां निकाली गई थी। लंबे समय तक आईसीयू में रहने के बाद कर्ण अस्पताल से छुट्टी लेकर घर जा चुका था। वहीं कर्ण के पिता पूर्व सरपंच महाबीर का करीब 20 साल पहले मर्डर कर दिया गया था।
