Screenshot 512

पूर्व सरपंच की सुरक्षा में तैनात युवक ने अपनी ही लाइसेंसी बन्दूक से गोली मार की आत्महत्या

रोहतक सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के रोहतक जिले में पूर्व सरपंच के साथ रहने वाले सुरक्षा कर्मी ने देर रात अपनी ही लाइसेंसी बन्दूक से गोली मार आत्महत्या कर ली। जिसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव की जांच पड़ताल की और पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई में रखवाया।

जानकारी के मुताबिक मृतक मूल रूप से सोनीपत के गोरड गांव का रहने वाला था। वह रोहतक लाखनमाजरा के पूर्व सरपंच जगबीर उर्फ कुल्फ़ी पहलवाल के साथ सुरक्षा कर्मी के तौर पर रहता था, जिसने देर रात अपनी ही लाइसेंसी बन्दूक से खुद सिर में गोली मार आत्महत्या कर ली। जिस समय यह घटना हुई तब पूर्व सरपंच खेत में गया हुआ था। गोली की आवाज सुन घर में मौजूद महिलाएं आई और घटना की सूचना पूर्व सरपंच और पुलिस को दी।

पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से था परेशान

बताया जा रहा है कि मृतक रोहताश शराब पीने का आदि था और पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। रोहताश अविवाहित था और पूर्व सरपंच के पास गांव में ही रहता था। मृतक के पास से पुलिस को आत्महत्या में प्रयोग की गई बन्दूक और मौके से चार जिंदा रौंद बरामद हुए है। हालांकि मृतक का भाई सुरेश कुमार दिल्ली पुलिस में कास्टेबल है। उन्होंने बताया कि रोहताश मानसिक रूप से परेशान था, लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद ही वह अपने बयान दर्ज करवाएंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मृतक के पास से मिले बन्दूक ओर जिंदा रौंद

मृतक रोहताश के पास लाइसेंसी बन्दूक के साथ साथ रिवाल्वर भी था,मृतक के पास से पुलिस को आत्महत्या में प्रयोग की गई बन्दूक ओर मौके से 4 जिंदा रौंद बरामद हुए है। वही दूसरी ओर मौके पर पहुचे मृतकों के परिजनों ने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। मृतक का भाई सुरेश कुमार दिल्ली पुलिस में कास्टेबल है उन्होंने बताया कि रोहताश मानसिक रूप से परेशान था लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद ही वो अपने बयान दर्ज करवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *