प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिकंजा कसते हुए शिक्षा विभाग ने एक अहम कार्रवाई को अंजाम दिया है। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर शिक्षा विभाग ने आज सेक्टर-73 स्थित श्री चेतन्य टेक्नोस्कूल को बंद करा दिया। यह स्कूल बिना किसी वैध मान्यता के संचालित हो रहा था, जिसकी सूचना कुछ दिन पहले विभाग को मिली थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए थे। जांच की जिम्मेदारी बेगमपुर खटौला सरकारी स्कूल की प्रधानाचार्य को सौंपी गई थी। जांच टीम जब स्कूल पहुंची तो वहां परीक्षा दे रहे कुछ छात्र मिले। स्कूल प्रशासन से जब मान्यता से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके।
जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि यहां पढ़ रहे छात्र किसी अन्य ब्रांच से संबद्ध हैं और उनके ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी वहीं से जारी किए जाते हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए आज फिर से स्कूल का निरीक्षण किया। ए टीम ने दस्तावेज मांगे, लेकिन स्कूल प्रशासन फिर भी असफल रहा।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने तुरंत प्रभाव से स्कूल को सील कर दिया और वहां पढ़ रहे छात्रों को अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों में दाखिल कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।