LNT COLLEGE

Samalkha : LNT कॉलेज ऑफ Education की BPES द्वितीय वर्ष की छात्रा ने जीता Gold Medal

पानीपत हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा रिपोर्ट) हरियाणा के पानीपत जिले के खंड समालखा के मछरौली गांव में एलएनटी कॉलेज ऑफ एजूकेशन की बीपीईएस द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट नेहा खर्ब ने चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद में आयोजित नौंवी एनुअल एथलेटिक मीट में डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल तथा बीपीएड द्वितीय वर्ष के छात्र प्रदीप ने शॉट पुट में कांस्य पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। कॉलेज में पहुंचे पर दोनों छात्रों का स्वागत किया गया और उनका सम्मान समारोह में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कॉलेज की चेयरपर्सन मीनाक्षी गुप्ता ने बच्चों को आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आगे भी अच्छा खेलने के लिए उनको आशीर्वाद दिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर लोकेश शर्मा ने बच्चों को बधाई दी। कॉलेज मैनेजर राकेश धीमान ने कहा खेलों से सर्वांगीण विकास होता है। आज के समय में बच्चे खेलों में अपना कैरियर भी बना रहे हैं। उहोने कहा खेलों को बच्चे अपने जीवन का अभिन्न बनाएं।

इस मौके पर डॉक्टर राजेश भारद्वाज, डॉ बलजीत सिंह वाइस प्रिंसिपल, डॉक्टर दर्शन धीमान असिस्टेंट प्रोफेसर, सोनिया बंसल असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रदीप कुमार टीम मैनेजर, डॉ देवेंद्र प्रताप, प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह, सत्यनारायण ,कमल आदि उपस्थित रहे।

Whatsapp Channel Join