Panipat : सेक्टर-6 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) का बहुप्रतीक्षित चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। चुनाव में कुल 268 वोट पड़े, जिसमें 13 वोट रद्द हो गए। प्रधान पद के लिए अर्जुन शर्मा और तिलक राज शर्मा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। गिनती के बाद अर्जुन शर्मा ने 197 वोट हासिल कर प्रधान पद पर जीत दर्ज की, जबकि उनके प्रतिद्वंदी तिलक राज शर्मा को 64 वोट मिले।
महासचिव पद पर राजेश कुमार का कब्जा
महासचिव पद के लिए हुए मुकाबले में राजेश कुमार ने 213 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। उनके प्रतिद्वंदी अशोक नारंग को सिर्फ 49 वोट मिले।

अन्य पदों पर निर्विरोध चयन
- उप-प्रधान: रोहतास मलिक
- सह सचिव: कृष्ण शर्मा
- कैशियर: सुलेख चंद जैन

चुनाव प्रक्रिया पर कमेटी का कड़ा नियंत्रण
चुनाव प्रक्रिया की देखरेख के लिए गठित कमेटी ने निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखी। कमेटी के सदस्य एस.के. त्यागी, बलजीत सिंह, आजाद सिंह मलिक, श्री कृष्ण कुमार बसल और दिलावर सिंह बांगड़ ने चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया।

चुनाव अधिकारी ने घोषित किए परिणाम
गिनती के बाद रिटर्निंग ऑफिसर बलजीत सिंह ने आधिकारिक रूप से चुनाव परिणाम घोषित किए। उन्होंने बताया कि पूरी प्रक्रिया में सभी उम्मीदवारों और मतदाताओं ने सहयोग किया। चुनाव के समापन पर संयोजक ने सभी पत्रकारों का विशेष धन्यवाद दिया और RWA की नई टीम को शुभकामनाएं दीं।







