seeem manohar laal ne karanaal se kiya chychlothon yatr ka aagaaj

सीएम मनोहर लाल ने करनाल से किया Cyclothon Yatra का आगाज, 25 दिन में 22 जिलों तक पहुंचेगी, करनाल में हर मंगलवार कार फ्री डे

करनाल बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नशे के खिलाफ करनाल से साइक्लोथॉन यात्र का आगाज किया। जिससे लोगों को नशे के प्रति जागरूक कर प्रदेश को पूर्ण रूप से नशा मुक्त बनाया जा सके। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसी उद्देश्य के साथ साइक्लोथॉन यात्र का शुभारंभ किया। इससे पहले मुख्यमंत्री स्वयं साइकिल चलाकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।

यहां पहुंचने पर सांसद संजय भाटिया और स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि करनाल में हर मंगलवार को कार फ्री डे रहेगा। सभी सरकारी अधिकारी भी साइकिल से ही अपनी यात्रा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर मैं स्वयं भी करनाल आऊंगा तो मंगलवार को साइकिल से ही यात्रा करूंगा।

Screenshot 86

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं के नशे के खिलाफ जागरूक करना है। 25 दिन के अंदर प्रदेश के 22 जिलों में यात्रा को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार सभी एनजीओ और संस्थाओं के साथ मिलकर नशे के खिलाफ कार्य कर रही है। 5 मई को संत कबीर कुटीर से साधु संतों ने हरियाणा में नशा मुक्ति के अभियान की शुरुआत की थी। अब प्रदेश के सभी 22 जिलों में साइक्लोथॉन यात्रा भ्रमण करेगी।

Whatsapp Channel Join

हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहा प्रदेश का युवा वर्ग

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा का युवा वर्ग हर क्षेत्र में नाम कमाकर प्रदेश का नाम रोशन कर रहा है। खेल से लेकर सेना तक में हर जगह हरियाणा के युवाओं ने अपनी छाप छोड़ी है। सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा का जवान है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में लॉन्च किए गए चंद्रयान-3 में भी हरियाणा के युवा वैज्ञानिकों ने अपना परचम लहराया है।

मूनक होते हुए पानीपत में प्रवेश करेगी साइक्लोथॉन यात्रा

मुख्यमंत्री ने साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। अब यात्रा एनडीआरआई चौक से प्रारंभ होने के बाद आंबेडकर चौक, पुराना बस अड्डा के पीछे रेलवे रोड, तलवार चौक, हांसी चौक, कैथल रोड, जुंडला, जलमाना से होते हुए असंध के बाद मूनक होते हुए पानीपत में प्रवेश करेगी। साइक्लोथॉन यात्रा के दौरान सांसद संजय भाटिया के अलावा विधायक रामकुमार कश्यप, मुख्यमंत्री से मीडिया समन्वयक जगमोहन आनंद, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, उपायुक्त अनीश यादव और उपमंडल अधिकारी नागरिक अनुभव गुप्ता मौजूद रहे।

सीएम बोले नया इतिहास रचने की रख दी है आधारशिला

साइक्लोथॉन यात्रा को रवाना करने से पहले मुख्यमंत्री से मंच के माध्यम से आह्वान किया कि प्रदेश के नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से ही दानवीर कर्ण की नगरी करनाल से यात्रा का आगाज किया गया है। पूरा हरियाणा आज एक नया इतिहास रचने के लिए तैयार रहे। मुख्यमंत्री ने युवाओं के साथ नशा मुक्त हम करेंगे-हम करेंगे, भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगाएं। प्रदेश के सभी 22 जिलों में साइक्लोथॉन यात्रा से नए इतिहास रचने की आधारशिला रख दी गई है।