नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया है कि केरल के पूर्व आईएएस ज्ञानेश कुमार और बी संधू नए चुनाव आयुक्त बनाए गए हैं। अधीर रंजन ने चयन समिति के सदस्य होने के नाते अपनी असहमति जताई है।
चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की हाई लेवल कमेटी की बैठक के बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जिस समिति में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को रहना चाहिए था, उनको नही रखा गया। सरकार की तरफ से पीएम के अलावा, अमित शाह, मैं और कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल शामिल हुए। मैंने मीटिंग से पहले कहकर एक शॉर्टलिस्ट मांगा, वो नही मिला।

मुझे जो सूची मिली उसमें 212 लोगों के नाम शामिल थे। कल मुझे 6 नाम दिए गए। इतने कम समय में मैं कैसे किसी के बारे में राय बनाता। इस समिति में बहुमत सरकार के पक्ष में था। आज दो लोगों का चयन हुआ। पहले से पता था, सरकार जो चाहेगी उसको बनाएगी, इसलिए मैंने डीसेंट नोट दे दिया और कहा कि मैं सहमत नहीं हूं।
