Selection of Gyanesh Kumar of Kerala and Sukhveer Sandhu

Gyanesh Kumar of Kerala और पंजाब के Sukhveer Sandhu का चुनाव आयुक्त के लिए चयन, नेता प्रतिपक्ष Adhir Ranjan Chaudhary ने जताई असहमति

गुरुग्राम बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया है कि केरल के पूर्व आईएएस ज्ञानेश कुमार और बी संधू नए चुनाव आयुक्त बनाए गए हैं। अधीर रंजन ने चयन समिति के सदस्य होने के नाते अपनी असहमति जताई है।

चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की हाई लेवल कमेटी की बैठक के बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जिस समिति में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को रहना चाहिए था, उनको नही रखा गया। सरकार की तरफ से पीएम के अलावा, अमित शाह, मैं और कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल शामिल हुए। मैंने मीटिंग से पहले कहकर एक शॉर्टलिस्ट मांगा, वो नही मिला।

Selection of Gyanesh Kumar of Kerala and Sukhveer Sandhu -2

मुझे जो सूची मिली उसमें 212 लोगों के नाम शामिल थे। कल मुझे 6 नाम दिए गए। इतने कम समय में मैं कैसे किसी के बारे में राय बनाता। इस समिति में बहुमत सरकार के पक्ष में था। आज दो लोगों का चयन हुआ। पहले से पता था, सरकार जो चाहेगी उसको बनाएगी, इसलिए मैंने डीसेंट नोट दे दिया और कहा कि मैं सहमत नहीं हूं।

Whatsapp Channel Join

Selection of Gyanesh Kumar of Kerala and Sukhveer Sandhu - 3