अपहरण

भिवानी में सनसनीखेज वारदात: ज्वेलर का अपहरण, रातभर अमानवीय यातनाएं, टूटी अंगुलियां और खाते से उड़ाए 65 हजार

हरियाणा

हरियाणा के भिवानी में एक खौफनाक अपराध सामने आया है, जहां एक ज्वेलर का अपहरण कर उसे रातभर बंधक बनाकर अमानवीय यातनाएं दी गईं। आरोपी ने ज्वेलर की अंगुलियां तोड़ दीं और जबरन उसके खाते से 65 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

भिवानी के पतराम गेट बाड़ी मोहल्ला निवासी ज्वेलर सुनील शाम 6 बजे दवाई लेने घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक नहीं लौटे। परेशान होकर उनकी पत्नी रचना देवी ने फोन मिलाया तो दूसरी ओर से कुछ बोलने की बजाय सुनील की दर्दनाक चीखें सुनाई दीं। इसी दौरान उनके बेटे के फोन पर खाते से 65 हजार रुपये कटने का मैसेज आया।

परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रचना देवी के अनुसार, जिनके खाते में पैसे ट्रांसफर हुए, वह हंसराज उर्फ हंसा है, जो पहले से ही कई संगीन अपराधों में लिप्त है। घटना से कुछ घंटे पहले वह उनके घर आकर सुनील के बारे में पूछताछ कर रहा था। जब सुनील बाहर निकले, तभी हंसराज ने अपने एक साथी के साथ उनका अपहरण कर लिया।

Whatsapp Channel Join

ज्वेलर को अपने ठिकाने पर बंधक बनाकर आरोपी ने रातभर उन्हें यातनाएं दीं। न केवल उनकी अंगुलियां तोड़ीं, बल्कि एक सफेद कागज पर जबरन अंगूठा भी लगवा लिया। इससे किसी बड़े षड्यंत्र की आशंका जताई जा रही है।

किडनैपर के जरा-सा असावधान होते ही सुनील किसी तरह वहां से भागने में सफल रहे और सीधे सिविल अस्पताल पहुंचे। वहीं से उन्होंने पुलिस और परिवार को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए आरोपी हंसराज को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

भिवानी पुलिस के मुताबिक, हंसराज के खिलाफ पहले से ही 26 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें लूट, हत्या का प्रयास, फिरौती, पुलिस कस्टडी से भागना, शराब तस्करी और पुलिस पर हमला जैसी वारदातें शामिल हैं। हाल ही में वह जेल से बाहर आया था और फिर से अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर उसके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।

अन्य खबरें