Sevadar dies while sitting after offering chadar on Guru Granth Sahib in Faridabad

Faridabad में गुरु ग्रंथ साहिब पर चादर चढ़ाने के बाद बैठते ही सेवादार की मौत, लाइव वीडियो आया सामने

फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के फरीदाबाद में श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर चादर चढ़ाने के बाद बैठते ही सेवादार की मौत हो गई। इस दौरान गुरु नानक देव जी की जयंती पर नगर कीर्तन निकाला जा रहा था। हजारों की संख्या में लोग इसमें शामिल हुए थे। गुरू ग्रंथ साहिब की सेवा करते हुए सेवादार की मौत का लाइव वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी अनुसार एनआईटी फरीदाबाद के 5 नम्बर इलाके में गुरूघर के सेवादार भारत भूषण खरबंदा ने दस गुरुओं के ज्योति स्वरूप श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सेवा करते हुए वहीं प्राण त्याग दिए। सोमवार को प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव है। इस मौके पर गुरुद्वारा श्रीचंद साहिब से नगर कीर्तन निकल रहा था। इसमें पवित्र पालकी साहिब भारत भूषण खरबंदा ने संभाली हुई थी।

जैसे ही उन्होंने पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब पर चादर चढ़ाई, इस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वह पालकी पर ही अचेत होकर गिर पड़े। उन्हें आनन फानन में डॉक्टर के पास लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें हार्ट अटैक आने की बात कह कर मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनका विधिवत रूप से अंतिम संस्कार कर दिया गया और सेवादार भारत भूषण खरबंदा पंच तत्वों में विलीन हो गए।

Whatsapp Channel Join