Sex racket busted in Haryana

Haryana में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश : 5 युवतियों सहित 7 गिरफ्तार, ग्राहक बनकर पहुंचा पुलिस कर्मी

बड़ी ख़बर महेंद्रगढ़ हरियाणा

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में नारनौल रोड पर स्थित पुलिस ने एक राव ओयो होटल पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने पांच युवतियों सहित सात लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि देह व्यापार में शामिल यह युवतियां दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुरुग्राम व अन्य राज्यों से हैं।

जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महेंद्रगढ़-नारनौल रोड पर स्थित राव ओयो होटल में युवतियों से अनैतिक कार्य करवाया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर डीएसपी जितेंद्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। निरीक्षक शारदा देवी भी टीम में शामिल रही। पुलिस टीम की ओर से होटल में नकली ग्राहक बनाकर भेजा गया और सौदा तय होने के बाद टीम को इशारा किया गया। नकली ग्राहक से इशारा पाने के बाद टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से होटल संचालक, होटल मैनेजर और 5 युवतियों को हिरासत में लिया। टीम सभी को थाना महेंद्रगढ़ में लेकर पहुंची। प्राथमिक जांच के उपरांत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

रैकेट

नारनौल डीएसपी जितेंद्र के अनुसार पुलिस को लगातार होटलों में देह व्यापार होने की शिकायतें मिल रही थी। उन्होंने गुप्त सूचना पर एक होटल में छापा मारा। इस दौरान वहां पांच युवतियां मामले में संलिप्त मिली। उन्होंने होटल मालिक, मैनेजर और पांच युवतियों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार की गई युवतियां गुरुग्राम, दिल्ली व अन्य राज्यों से हैं। अभी इनसे पूछताछ की जा रही है।

Whatsapp Channel Join