शत्रुजीत कपूर को हरियाणा के नए डीजीपी की कमान

पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा को अब नए डीजीपी मिल गए है। 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर हरियाणा के नए डीजीपी होंगे।
यूपीएससी द्वारा हरियाणा सरकार को भेजे गए पैनल में डीजीपी आरसी मिश्रा, डीजीपी शत्रुजीत कपूर व डीजीपी मोहम्मद अखिल का नाम था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आखिरकार शत्रुजीत कपूर का नाम फाइनल कर दिया।

बता दें कि हरियाणा के डीजीपी के पद को लेकर पिछले कई दिनों से सरकार की ओर से विचार-विमर्श किया जा रहा था। जिसमें डीजीपी के पद के लिए पहले तीन नाम सामने थे, लेकिन डीजीपी पीके अग्रवाल के एक दिन पहले सेवानिवृत होने के पश्चात सरकार के पास कोई विकल्प नहीं था और तुरंत प्रभाव से हरियाणा के डीजीपी के पद पर किसी एक अधिकारी को अवश्य बैठाना था।

जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री की ओर से मंगलवार को देर शाम के समय बैठक का आयोजन किया गया और हरियाणा के डीजीपी के पद के लिए शत्रुजीत कपूर का नाम सामने रखा गया।

Whatsapp Channel Join