हरियाणा के रोहतक के अशोका चौक पर रविवार की रात शॉर्ट सर्किट के चलते शीट कवर की दुकान में आग लग गई। आग की तेज लपटों ने साथ लगी दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग का पता लगते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। जैसे ही आग बुझाने लगे तो बिजली का तार टूटकर पानी में गिर गया। आग बुझाते समय एकत्रित हुए पानी में बिजली का तार गिरते ही चिंगारी उठने लगी और वहां मौजूद सभी लोग डर गए। गनीमत यह रही कि किसी भी व्यक्ति को करंट नहीं लगा। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान का सामान जलकर खाक हो चुका था। 10 मिनट बाद ही पड़ोसी दुकानदारों ने दी सूचना
दिल्ली बाईपास निवासी कपिल सिंह ने बताया कि अशोका चौक व लेबर चौक के बीच में उसकी कार, स्कूटी व बाइक के सीट कवर व बैग बनाने की दुकान है। नीचे कारीगर काम करते हैं जबकि ऊपर गोदाम में माल रखा रहता है। साथ ही पंच लगाने के लिए चार मशीन भी रखी थी। रविवार रात करीब 6 बजकर 50 मिनट वह दुकान बंद करके घर चला गया। वह घर पहुंचा ही था कि पड़ोसियों के फोन आने लगा। उन्होंने बताया कि दुकान के अंदर से धुंआ उठ रहा है। वह तत्काल मौके पर पहुंचा और देखा कि आग तीसरी मंजिल तक पहुंच गई थी। साथ लगती दुकान में भी आग फैल गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और शटर का ताला तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया। तीन गाड़ियों ने सात बजे तक आग पर काबू पाया। मालिक ने बताया कि हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
ऊंची लपटों से थम गया ट्रैफिक
सीट कवर बनाने के लिए रेगजिन का प्रयोग होता है जो बेहद ज्वलनशील होता है। शॉर्ट सर्किट से जैसे ही आग लगी तेजी से फैल गई। दूसरी मंजिल तक लपट उठ रही थी। पुरानी आईटीआई की तरफ से अशोका चौक की तरफ आने वाला ट्रैफिक थम गया। राहगीर वीडियो बनाते नजर आए। दुकान मालिक कपिल ने बताया कि आग लगने से शीट कवर के बंडलों के अलावा सिलेंडर, मशीन व इन्वर्टर व दूसरा सामान जलकर नष्ट हो गया। उसकी दुकान का बीमा भी नहीं था। अब तो प्रशासन से ही मदद की उम्मीद है।