● तीन महीने से लापता फिजियोथेरेपिस्ट का शव 7 फीट गहरे गड्ढे में दबा मिला
● अवैध संबंध के शक में चार लोगों ने किया अपहरण, जिंदा ही गड्ढे में गाड़ दिया
● दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार, पुलिस जांच जारी
Rohtak Physiotherapist Murder: हरियाणा के रोहतक से तीन महीने पहले लापता हुए बाबा मस्तनाथ संस्थान के फिजियोथेरेपिस्ट जगदीप (45) का शव सोमवार देर शाम चरखी दादरी जिले के पैंतावास कलां गांव के कालूवाला जोहड़ से बरामद किया गया। शव 7 फीट गहरे गड्ढे में खड़ा ही दफनाया गया था। रोहतक एसपी शशी शेखर की अगुआई में पहुंची पुलिस टीम ने शव को बरामद कर जांच के लिए रोहतक भेज दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि 24 दिसंबर को चार युवकों ने जगदीप का अपहरण किया और पैंतावास कलां गांव में ले जाकर जिंदा ही गड्ढे में गाड़ दिया। इस हत्याकांड का कारण अवैध संबंधों का शक बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में गांव के दो आरोपियों हरदीप और धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है।
मूल रूप से झज्जर जिले के मांडोठी गांव निवासी जगदीप रोहतक में एक महिला के मकान में किराए पर रहता था। इसी दौरान उसकी पहचान जनता कॉलोनी की एक महिला से हुई, जिसकी शादी चरखी दादरी के पैंतावास कलां गांव में हुई थी। दोनों के बीच अवैध संबंध थे, जिनका खुलासा महिला के पति ने कर दिया। उसने जगदीप के मोबाइल में अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें देखीं और बदला लेने की ठानी। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
लापता होने के बाद जब जगदीप की तलाश शुरू हुई, तो पुलिस ने उसका मोबाइल डंप डेटा निकाला। जांच में पैंतावास कलां के कुछ युवकों की लोकेशन संदिग्ध मिली। पुलिस ने गांव के दो युवकों को हिरासत में लिया, जिन्होंने पूछताछ में हत्या का सच उगल दिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस उस स्थान तक पहुंची, जहां जगदीप को दफनाया गया था। शव निकालने के लिए टीम को घंटों मशक्कत करनी पड़ी।
हत्या के लिए आरोपियों ने एक सुनसान जगह पर पंचायती जमीन में बोरिंग करने के बहाने गड्ढा खुदवाया। बाद में उसी गड्ढे में जगदीप को जिंदा गाड़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इस जगह पर आमतौर पर लोगों की आवाजाही नहीं होती, जिससे हत्या के बाद कोई शक भी नहीं हुआ।
मृतक जगदीप शादीशुदा था और उसकी एक बेटी भी है। उसके माता-पिता पहले ही गुजर चुके हैं। पुलिस इस हत्याकांड में फरार मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है, जिसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा।