Shoe thrown towards Shah

Central Home Minister Amit Shah की ओर फेंका जूता, Antyodaya Mahasammelan के दौरान मचा हड़कंप, दिव्यांग बोला सरकार ने मेरी पेंशन काटी

करनाल बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

हरियाणा के जिला करनाल में आयोजित अंत्योदय महासम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भाषण के दौरान एक व्यक्ति ने मंच की तरफ जूता उछाल दिया। यह वाक्या उस वक्त हुआ, जब अमित शाह अपना भाषण खत्म कर मंच से जा रहे थे। जूता फेंकने वाला शख्स दिव्यांग है और वह सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के बीच बैठा था। उसका नाम रविंद्र सिंह और वह कुरुक्षेत्र का रहने वाला है।

हालांकि स्टेज से दूरी ज्यादा होने के कारण उसका जूता मंच और स्टेट के बीच बनी डी में गिर गया। घटना के दौरान वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने रविंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया। हालांकि शुरुआती पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। रविंद्र ने बताया कि कुरुक्षेत्र में तैनात सरकारी अधिकारियों ने उसकी विकलांगता पेंशन काट दी थी। उसे दो साल बिना पेंशन के गुजारा करना पड़ा। इस दौरान घर चलाने के लिए उसकी बीवी के जेवर तक बिक गए। अधिकारियों और सरकार के इसी रवैये से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।

सममेलन 1 1

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करनाल के सेक्टर-4 स्थित दशहरा ग्राउंड में आयोजित अंत्योदय महासम्मेलन बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में होने वाले इस महासम्मेलन में करीब 40 से 50 हजार विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को बुलाया गया था। जिसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुर्सियों पर बैठने की व्यवस्था की गई। जिला प्रशासन ने शहर में भीड़भाड़ व सुरक्षा को देखते हुए मुख्य मार्गों पर रूट डायवर्ट भी किया गया।

Whatsapp Channel Join

पेंशन चालू करवाने के लिए लगाता रहा चंडीगढ़, करनाल और कुरुक्षेत्र के चक्कर

रविंद्र ने कहा कि करीब 2 साल पहले उसकी पेशन इस सरकार द्वारा बंद कर दी गई थी। जिसके बाद से वह लगातार कभी चंडीगढ़ कभी करनाल तो कभी कुरुक्षेत्र में अपनी पेशन चालू करवाने के लिए चक्कर लगाता रहा, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। इस दौरान उसने अपनी पत्नी के गहने तक भी बेच दिए। बाद में अब मार्च माह में उसकी पेंशन दोबारा शुरू हुई। उसने बताया कि मैं आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता हूं। मेरे मन में इसी बात का रोष भाजपा के खिलाफ था, इसलिए मैंने मंच की तरफ जूता उछाला है। अब अगर उसके साथ कुछ भी होता है तो वह घबराने वाला नहीं है।

केंद्रीय मंत्री शाह ने इन पांच योजनाओं की शुरुआत की

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने हरियाणा में 5 नई योजनाओं की शुरुआत की। इनमें पहली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, दूसरी हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड योजना, तीसरी आयुष्मान भारत चिरायु योजना में 14 लाख परिवारों को जोड़ा जाना, चौथी मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन का शुभारंभ और पांचवीं हरियाणा अंत्योदय योजना परिवहन योजना का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि 1 जनवरी 2024 से हरियाणा में बुजुर्गों को हर माह 3000 रुपये पेंशन मिलेगी।

प्रदेश के बुजुर्गों को 3 हजार रुपये बुढ़ापा पेंशन देने का ऐलान

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने महासम्मेलन की शुरुआत करते हुए कहा कि 1 जनवरी से प्रदेश के बुजुर्गों को 3 हजार रुपये बुढ़ापा पेंशन मिलेगी। पेंशन को 2750 से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री तीर्थाटन योजना में 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। साथ ही अंत्योदय परिवारों को रोडवेज में मुफ्त यात्रा का लाभ भी दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 7 IIT, 7 IIM, और 15 AIIMS बनाए गए हैं। मनोहर लाल ने हरियाणा में 77 नए कॉलेज, 13 यूनिवर्सिटी, 8 मेडिकल कॉलेज और 2 नए एयरपोर्ट बनवाए।

WhatsApp Image 2023 11 02 at 15.56.35 1

पूर्व सीएम हुड्‌डा से पूछा विकास हुआ या नहीं

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से सवाल पूछते हुए पिछली सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने हुड्डा से सवाल किया कि 9 साल में विकास हुआ या नहीं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा के राज में भूमि नीलाम होती थी। दामाद की सेवा में हरियाणा की भूमि की नीलामी होती थी। उन्होंने पूर्व सीएम पर चहेतों को नौकरी देने का भी आरोप लगाया। इसके अलावा अमित शाह हरियाणा की पूर्व चौटाला सरकार पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि चौटाला राज में कानून व्यवस्था चौपट थी। उनके राज में नौकरियों में धांधलियां की गई।

कांग्रेस आज भी अपनी बातों से नहीं आ रही बाज : मनोहर लाल

हरियाणा में भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजित इस अंत्योदय महासम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हम आज से 9 साल पहले की सरकारों को देखें तो उस समय निराशा और अवसाद का माहौल था। भाई-भतीजावाद के नाते गिने-चुने लोगों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता था। बिचौलिए काम करते थे, हमने सिस्टम में बदलाव किए, लेकिन वो (कांग्रेस) आज भी इन बातों से बाज नहीं आ रहे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जातियों का खेल हमारी लोकतंत्र की आस्था को बिगाड़ रहा है। हमने (भाजपा) समाज में अगर थोड़ा अंतर किया है तो वो अमीर और गरीब जाति में किया है।

शाह बोलें मोदी और मनोहर सरकार से काम करना सीखें कांग्रेस

अमित शाह ने अपने संबोधन में कांग्रेस को जमकर घेरा। शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी और मनोहर सरकार से काम करना सीखें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार एमएसपी पर किसानों की फसल खरीद कर रही है। लॉजिस्टिक सुविधा देने में भी हरियाणा देश में दूसरे नंबर पर है। शाह ने कहा कि हरियाणा की भूमि किसानों की भूमि है। मैं हरियाणा की भूमि को बार-बार प्रणाम करता हूं। मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के बारे में सब की मांग थी। शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राम मंदिर को कांग्रेस ने इतने सालों तक लटका कर रखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर का भूमि-पूजन किया। 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा भी प्रधानमंत्री करेंगे। तीर्थ योजना का लाभ लेकर पहले रामलला के दर्शन करें। मेरा अनुरोध बुजुर्गों को सबसे पहले राम मंदिर के दर्शन करवाएं। अमित शाह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के काम की जमकर तारीफ की।

महासम्मेलन में अलग-अलग योजनाओं से जुड़े लोगों ने लिया भाग

महासम्मेलन में प्रदेश सरकार की अलग-अलग योजनाओं से जुड़े काफी संख्या में लाभार्थी प्रदेश के कोने-कोने से हिस्सा लेने पहुंचे। इसके अलावा प्रदेशभर से हजारों लोग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर सहित गृह मंत्री अनिल विज, कई मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहे। बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में आज करनाल में होने वाले अंत्योदय महासम्मेलन की तैयारियां कई दिनों से चल रही है। सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा के अतिरिक्त निदेशक विवेक कालिया व संयुक्त निदेशक साहेब सिंह गोदारा का कहना था कि हरियाणा दिवस और प्रदेश की भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर करनाल में हो रहे अंत्योदय सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्र व राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करेंगें।

कार्यक्रम स्थल पर लगाया गया है जर्मन हैंगर टेंट

केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन पर पहली बार कार्यक्रम स्थल पर जर्मन हैंगर टेंट लगा गया है। पूरे कार्यक्रम स्थल को अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया। यहां सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग द्वारा एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है। कार्यक्रम स्थल के नजदीक ही कई एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की गई। महासम्मेलन में सरकार की स्कीमों का फायदा उठाने वाले लोगों को बसों के माध्यम से कार्यक्रम में स्थल तक लाया जा रहा है। सम्मेलन में प्रदेशभर से 1 हजार बसें पहुंचेंगी।

10 एसपी, 31 डीएसपी सहित 4 हजार पुलिसकर्मियों की चप्पे-चप्पे पर नजर

केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर 10 एसपी, 31 डीएसपी सहित 4 हजार पुलिस कर्मी चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं। इनमें 9 एसपी,

25 डीएसपी और 2500 इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, एएसआई व हेड कांस्टेबल अन्य जिलों से बुलाए गए हैं। करनाल से पुलिस कप्तान शशांक कुमार सावन सहित 6 डीएसपी ड्यूटी पर तैनात हैं। कुल मिलाकर इस सम्मेलन को लेकर 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए हैं, जो कार्यक्रम स्थल पर चप्पे चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सुबह 6 से दोपहर 3 बजे तक पुलिस एडवाइजरी जारी

अमित शाह के आगमन पर करनाल पुलिस की ओर से वाहन चालकों और आमजन की सुविधा के लिए सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें मधुबन से आईटीआई चौंक तक दोनों साइड सर्विस लाइन बंद कर दिया गया है। पानीपत से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले व्हीकल मधुबन से आईटीआई चौंक तक जीटी रोड पुल के ऊपर से होकर जाएंगे। इसी प्रकार चंडीगढ़ की तरफ से पानीपत की तरफ जाने वाले व्हीकल आईटीआई चौक से मधुबन तक जीटी रोड पुल के ऊपर से होकर जाएंगे।

वहीं मूनक की तरफ से आने वाले व्हीकल हांसी चौक से होते हुए कैथल रोड से होकर पश्चिमी यमुना नहर बाइपास के रास्ते झिलमिल ढाबा से होकर चंडीगढ़ व पानीपत की तरफ जा सकते हैं। इसी प्रकार कैथल और काछवा की तरफ से आने वाले व्हीकल भी पश्चिमी यमुना नहर बाइपास का प्रयोग करके झिलमिल ढाबा से होकर चंडीगढ़ व पानीपत की तरफ जाएंगे।