(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा के गांव जलमाना वासियों की ओर से दो दिवसीय शूटिंग वॉलीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन जलमाना-बापौली के खेल स्टेडियम में किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में भाजपा जिला महासचिव कृष्ण छौक्कर किवाना ने शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय लेकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खिलाड़ियों ने शूटिंग वॉलीवॉल प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाई।
इस दौरान मुख्यातिथि भाजपा नेता कृष्ण छौक्कर ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें खेलों के प्रति सजग रहना चाहिए। शारीरिक विकास में खेल का अधिक महत्व है। हमें अपने दैनिक कार्य एवं पढ़ाई के साथ खेलों को भी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए, तभी शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी संभव है। खेलों में भाग लेने से मस्तिष्क का विकास भी होता है। एक सच्चा खिलाड़ी वही है तो हार से निराश न होकर फिर से जीत के प्रयास करे।
सरकार ने उच्चतर शिक्षा विभाग में भी लागू की खेल नीति, युवाओं को खेलों में आगे आने का मिलेगा मौका
भाजपा नेता कृष्ण छौक्कर ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुका हरियाणा अब एक कदम और आगे बढ़कर नई पहल करने जा रहा है। देश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि हरियाणा सरकार की इस नई नीति के तहत अब उच्चतर शिक्षा विभाग में भी खेल नीति को लागू किया जाएगा। सरकार खेलों में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कॉलेजों में भी खेल अकादमी खोलने वाली है। अब हरियाणा के कॉलेज से खिलाड़ी तैयार होंगे, जो देश-विदेश में होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
मुख्यातिथि कृष्ण छौक्कर ने प्रतियोगिता के प्रतिभागी खिलाड़ी को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आयोजक कमेटी ने भाजपा नेता कृष्ण छौक्कर को भगवान की फोटो भेंट कर उनका सम्मान किया। इस दौरान आयोजक कमेटी की ओर से दो दिवसीय शूटिंग वॉलीवॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 21 हजार रुपये का ईनाम देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अंकित, सुनील, सागर, गौरव, प्रवीन और बिट्टू मौजूद रहे।

	