76वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में विश्वकर्मा चौक पर बने श्री श्याम बाबा मंदिर में श्याम बाबा का तिरंगे के रंग के फूलों से श्रृंगार किया गया। बता दें कि श्याम बाबा पर सजाए गए फूल दिल्ली और कोलकाता से मंगवाए गए हैं।
साथ ही पूरे मंदिर परिसर में तिरंगे झंडे लगाए गए हैं। श्रद्धालु वैसे तो श्याम बाबा के दर्शन करने आते ही है पर श्याम बाबा के इस सुंदर श्रृंगार के बाद दर्शन करने लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंच रहे हैं।
दिल्ली और कोलकाता से आया श्रृंगार
श्रृंगार में पीले रंग में गेंदे के फूल, सफेद रंग में गोदावरी के फुलों का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही हरे रंग में पुदीना लगाया गया है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि अशोक चक्र बनाने के लिए कोलकाता की घास का इस्तेमाल किया गया है।
जानकारी के अनुसार श्रृंगार में करीब 50 किलो वजन के फूलों का इस्तेमाल किया गया है। शाम चार बजे श्याम बाबा का 125 किलो फूलों से श्रृंगार किया जाएगा। वहीं प्रधान जगदीश राय मित्तल ने बताया कि 15 अगस्त पर हर वर्ष तिरंगे के फूलों से श्रृंगार किया जाता है।
पहले 20 लाख के नोटों से किया था लक्ष्मी श्रृंगार
बता दें कि इससे पहले मई महीने में मंदीर में 51वां श्री श्याम महोत्सव मनाया गया था जिसमें शाम बाबा का लक्ष्मी श्रृंगार किया गया था। उस श्रृंगार में 20 लाख रुपए के नए नोटों से शाम बाबा को सजाया गया था। उस समय भी हांसी का यह मंदिर लक्ष्मी श्रृंगार को लेकर पूरे देश में चर्चा में आया था।
