81830300 adef 4ef4 8a32 743362172b13

23 March 2024 को चुलकाना धाम में बडी धूमधाम से मनाया जाएगा श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव

पानीपत हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) : हर साल की तरह इस बार भी श्री श्याम बाबा चुलकाना वाले का जन्मोत्सव 23 मार्च वीरवार को चुलकाना धाम में बडी धूमधाम से मनाया जाएगा। बल्ली छौक्कर, रोशन लाल व बाबूराम छौक्कर ने बताया कि विशाल संकीर्तन जो प्राचीन समय से होता आ रहा है। वह मंदिर परिसर में भीड़ अधिक होने के कारण उसको गांव के मेन अड्डे शिव चौंक पर करने का फैसला लिया गया है।प्रवीन छोककर ने बताया कि विशाल संकीर्तन के लिए पुरे पंडाल को रंग बिरंगी लाइटों व रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया जाएगा।कोलकाता के मशहूर फूलों से श्री श्याम बाबा का शृंगार किया जाएगा I
वहीं देवेंद्र पुजारी ने बताया कि संकीर्तन को महाकुंभ का नाम दिया गया है, क्योंकि इसमें हाजरी लगाने के लिए हरियाणा के नहीं, बल्कि हिंदुस्तान के विश्व प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय गायक कलाकार चुलकाना नरेश की महिमा का गुणगान करेंगे। अंजली द्विवेदी, रामकुमार लक्खा, मोना मेहता सहित अनेक गायक कलाकार अपनी आवाज से चुलकाना की तपोभूमि का गुणगान करेंगे।

समालखा से निकाली जाएगी भव्य रथयात्रा
पार्षद सुन्दर छौक्कर, पूर्व सरपंच मदन लाल शर्मा बताया कि श्री श्याम बाबा की समालखा से भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी व सोनू शर्मा छदिया ने बताया कि श्री श्याम बाबा के संकीर्तन की शिव चौक पर सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। वहीं मंदिर में भीड़ ज्यादा ना रहे, इसलिए रात्रि जागरण को मंदिर से बाहर करने का सामूहिक फैसला लिया गया। श्री श्याम प्रचार प्रसार कमेटी इसकी देखरेख करेगी

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व सरपंच मदन शर्मा, पार्षद सुन्दर छौक्कर, रोशन लाल प्रधान, प्रवीन सिंगला, प्रवीन छौक्कर, बल्ली छौक्कर, भूषण नंबरदार, सेठपाल छौक्कर, बाबूराम छौक्कर, गौरव छौक्कर, देवेंद्र पुजारी, हवासिंह पुजारी, सुरेंद्र छौक्कर, कृष्णा डॉक्टर कलियाणा, रिंकू भापरा, राजबीर शेखपुरा, सोमबीर समालखा, अजीत छौक्कर, सोनू शर्मा छदिया आदि मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join