समालखा, (अशोक शर्मा) : चुलकाना धाम के पूर्व सरपंच मदन लाल शर्मा और श्री श्याम प्रचार प्रसार समिति के उप प्रधान सुरेंद्र छौक्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को श्री श्याम बाबा की 5वीं रथयात्रा नवदुर्गा कालोनी समालखा से आरंभ होगी। जो कि जीटी रोड, मेन बाजार, रेलवे रोड, चुलकाना रोड़ से होते हुए धर्म नगरी चुलकाना धाम पहुंचेगी।
श्री श्याम प्रचार प्रसार समिति चुलकाना धाम द्वारा बाबा की रथयात्रा निकाली जाएगी। जो शुक्ल पक्ष की हर एकादशी को निकाली जाती है। इस दिन श्री श्याम बाबा मंदिर में भी भक्तों की भीड़ लाखों में होगी, क्योंकि एकादशी-द्वादशी को श्री श्याम बाबा की पूजा अर्चना करने के लिए पूरे भारतवर्ष से श्याम प्रेमी यहां पहुंचते हैं।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच मदन लाल शर्मा और प्रधान गौरव छौक्कर, उप प्रधान सुरेंद्र छौक्कर, देवेंद्र पुजारी, नरेश नरसी, बल्ली छौक्कर, निखिल सोनी, प्रवीन चुलकाना, भूषण नंबरदार, डॉक्टर कृष्ण, हनी समालखा, प्रदीप कहराणा, सेठपाल छौक्कर, बाबूराम छौक्कर, राजबीर शेखपुरा, अमित रावल, सोमबीर समालखा, सुभाष शर्मा, मुकेश ठेकेदार सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।

