समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट : पश्चिमी बंगाल में भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा वहां पर ड्यूटी निभा रहे एक सिख आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह को खालस्तानी कहने पर गुरुद्वारा कमेटी प्रधान जगतार सिंह बिल्ला ने कड़े शब्दो में निंदा की है।
उन्हाने कहा कि देश मे ऐसी सोच रखने वाले लोगों को यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि देश की आजादी और रखवाली के लिए सिखों ने ही सबसे जयादा कुर्बानियां दी है।दिन रात देश की सेवा करने वाले एक पुलिस अधिकारी को इसलिए खालिस्तानी कह दिया क्योंकि उसने पगड़ी पहनी थी ये बेहद गिरी हुई मानसिकता है। बिल्ला ने कहा कि एक साजिश के तहत सिखों को बदनाम किया जा रहा है ये गंभीर अपराध है।
उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर सिख समुदाय में भारी रोष है। ऐसे लोगों को तुरंत भाजपा पार्टी से निकाल देना चाहिए। कुछ लोग देश में अफरा तफरी का माहौल पैदा कर रहे हैं।हमें ऐसे लोगो से सावधान रहने की जरूरत है।