(आशु ठाकुर) : पानीपत जिले के गांव राजाखेड़ी के रहने वाले, अपने गानों से सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाले कैंडी श्योराण उर्फ शिवम श्योराण अपने पैतृक गांव राजाखेड़ी पहुंचे और बुजुर्गों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बुजुर्गों को अपनी असली धरोहर बताते हुए कहा कि संस्कार और संस्कृति इन्हीं की बदौलत जिंदा है।
कार्यक्रम के अंतर्गत राजाखेड़ी गांव निवासी व रैप सॉन्ग गायक कैंडी श्योराण का लगभग चार साल के बाद इंग्लैंड से वापस अपने पैतृक गांव राजाखेड़ी आगमन हुआ। जिसका गांव वासियों ने बड़े जोर शोर से स्वागत किया। कार्यक्रम के अंतर्गत अंसल के गेट नंबर दो से हजारों फैन्स के साथ सैंकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ वे अपने गांव में पहुंचे। इसी कड़ी में कैंडी श्योराण ने बताया कि वे विदेश में रहकर भी अपने गांव की संस्कृति और विरासत से दूर नही हुए, अपने हर गाने में वे हरियाणा का जिक्र जरूर करते हैं और इसी कड़ी में उन्होंने गांव में जिन बुजुर्गों की आयु 75 वर्ष से अधिक थी, उनको पगड़ी, छड़ी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

संस्कृति-संस्कारों को नहीं छोड़ना चाहिए
समाज में संदेश दिया कि हम चाहे कही भी रहे हमें अपनी संस्कृति और संस्कारों को नही छोड़ना चाहिए। गांव में दादा खेड़ा पर माथा टेकने के बाद अपने गीतों को सम्मान समारोह में आए हुए सभी लोगों के सामने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की विशेष बात यह थी कि इसमें महिलाओं की उपस्थिति पुरुषों के बराबर रही।
हम किसी को सम्मान देंगे, तो हमें भी बदले में मिलेगा
कैंडी श्योराण के पिताजी ने बताया कि वह बहुत ही सौभाग्यशाली हैं, जो उन्हें ऐसा बेटा मिला जो इंग्लैंड में रहकर भी वह अपनी हरियाणा की संस्कृति को नहीं भूला है, क्योंकि हरियाणा जैसा भाईचारा व संस्कृति किसी दूसरे प्रदेश देश में नहीं है। बुजुर्ग समाज की जरूरत है। अपनी सभ्यता और संस्कृति के साथ-साथ बुजुर्गों को भी संभाल कर रखना जरूरी है, यदि हम किसी को सम्मान देंगे तो जरूरी है कि हमें भी बदले में सम्मान मिलेगा।
लंदन में रहते है अब कैंडी श्योराण
कैंडी श्योराण ने बताया कि उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था और स्कूल और कॉलेज में सिंगिंग किया करते थे, वह 12वीं कक्षा के बाद यूके चले गए। यहां स्नातक की पढ़ाई की वह अभी लंदन में रहते हैं और पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करते हैं। यूट्यूब पर फरवरी 2016 को गाने अपलोड करने शुरू किया अपने चैनल पर पहला वीडियो 20 नवंबर 2016 को अपलोड किया सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 3 लाख फॉलोअर्स है।

