weather 29 1

सिंगर फाजिलपुरिया ने बताया फायरिंग का किस्सा, मुझे लगा फैन है, गन देखी तो भगाई गाडी, मूसेवाला मर्डर पर प्रोटेस्ट करने पे धमकियाँ मिली थीं

हरियाणा

➤गुरुग्राम में सिंगर फाजिलपुरिया की थार कार पर हुई फायरिंग, आरोपी विशाल गिरफ्तार।

➤फाजिलपुरिया बोले- हमले से पहले धमकी भरी कॉल आई थी, कोई लेन-देन नहीं किया।

➤सोशल मीडिया पर धमकीभरी पोस्ट वायरल, 5 करोड़ के लेन-देन और जान से मारने की धमकी का दावा।

Whatsapp Channel Join

हरियाणवी सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में हुए जानलेवा हमले के बाद उन्होंने पहली बार मीडिया के सामने आकर अपनी चुप्पी तोड़ी। फाजिलपुरिया ने बताया कि 14 जुलाई की शाम को गुरुग्राम के सेक्टर 71 इलाके में कुछ हमलावरों ने उनकी थार गाड़ी पर फायरिंग कर दी थी। उन्होंने कहा कि पंच गाड़ी में सवार चार लोगों में से दो ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करके रोका। पहले उन्हें लगा कि शायद ये उनके फैंस हैं, लेकिन उनमें से एक के हाथ में पिस्टल देखकर वह तुरंत गाड़ी पीछे भगाकर भागे। इसी दौरान गोलीबारी भी हुई।

उन्होंने आगे बताया कि उस दिन उन्हें एक धमकी भरी कॉल भी आई थी। फाजिलपुरिया ने कहा कि जब पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी, तब उन्होंने उसके खिलाफ प्रोटेस्ट किया था, जिसके बाद भी उन्हें कुछ कॉल्स आई थीं। उस समय उन्हें सुरक्षा भी मिली थी, लेकिन बाद में वह हटा ली गई। फायरिंग के बाद वह खुद पुलिस कमिश्नर से मिले और अब उन्होंने मीडिया से अपील की है कि सोशल मीडिया पर चल रही पोस्टों पर आंख बंद करके विश्वास न करें।

गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने सोनीपत के जाजल गांव निवासी विशाल नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर रखा गया है। घटना से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पंच गाड़ी, फाजिलपुरिया की थार को ओवरटेक करती दिखाई दे रही है।

फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर एक धमकी भरी पोस्ट वायरल हुई है, जिसे सुनील सरधानिया के नाम से डाला गया बताया जा रहा है। उसमें लिखा गया कि ये हमला सिर्फ एक चेतावनी थी, अगर मारना होता तो ऑफिस के बाहर मारा जाता। पोस्ट में दावा किया गया कि दीपक नांदल नामक व्यक्ति ने फाजिलपुरिया को स्टार बनाने के लिए 5 करोड़ रुपए खर्च किए थे, लेकिन अब फाजिलपुरिया फोन नहीं उठाता। पोस्ट में यह भी लिखा गया कि अगर एक महीने में पैसे नहीं मिले तो हर महीने एक व्यक्ति को मारा जाएगा।

इन दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए फाजिलपुरिया ने स्पष्ट किया कि उनके और किसी भी निवेशक के बीच सभी काम एग्रीमेंट के तहत हुए हैं। उन्होंने कहा, “दीपक नांदल मेरा अच्छा दोस्त था, लेकिन अगर उसे लगता है कि कोई बकाया है, तो वह सामने आकर मीडिया में सबूत पेश करे।”

फाजिलपुरिया ने यह भी कहा कि वे दो दिन से चुप थे, लेकिन अब उन्हें लगा कि अपनी बात रखना जरूरी है। उन्होंने भरोसा जताया कि पुलिस सही तरीके से जांच कर रही है और मीडिया से अपील की कि बिना सबूत के किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट पर भरोसा न करें।

सिंगर की निजी जिंदगी और संघर्ष भी रहा चर्चा में:
“लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल” जैसे सुपरहिट गाने देने वाले राहुल फाजिलपुरिया का म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा नाम है, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया। जवानी की शुरुआत में ही उनके पिता का निधन हो गया था, फिर 2016 में मां का भी देहांत हो गया। वे अकेले पड़े तो गुरुग्राम की हिमानी से लव कम अरेंज मैरिज की, लेकिन यह रिश्ता सिर्फ 3 साल चल पाया।

विवादों से भी रहा नाता:
फाजिलपुरिया का नाम यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ सांपों के जहर केस में भी आया था। इसके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने जननायक जनता पार्टी (JJP) से चुनाव लड़ा। मर्डर केस में नाम आने पर उन्हें कोर्ट से बरी कर दिया गया।