हरियाणा के सिरसा जिले में हड़कंप मचा रहे नए चीनी वायरस के कारण 11 बच्चों को इससे ग्रस्त होने की आशंका है। जिसके चलते अस्पताल में इन बच्चों को एडमिट कर लिया गया है। हालांकि इनमें से 5 बच्चों की रिपोर्ट बाद में नेगेटिव आई है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल अलर्ट मोड में रहने का निर्णय किया है।
सिरसा में फैल रहे नए चीनी वायरस के कारण स्थिति गंभीर होने की संभावना है, इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से मामले की निगरानी बनाए रखी है। नागरिक अस्पताल में दो फ्लू संकेतों वाले व्यक्तियों के सैंपल को इन्फ्लुएंजा जांच के लिए भेजा गया है, लेकिन इनकी रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। पीआईसीयू वार्ड में 11 बच्चे भर्ती हैं, जिनकी देखभाल के लिए 12 स्पेशल नर्सिंग स्टाफ तैनात किए गए हैं। जिले में 9 फ्लू संकेतों वाले लोगों के नमूने इन्फ्लुएंजा जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 5 के रिपोर्ट नेगेटिव हैं और 4 की जांच लंबित है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने चीन में बच्चों में फैल रहे एच9एन2 वायरस और सांस से जुड़ी बीमारी की नजर रखने का निर्देश दिया है।
कोविड-19 संक्रमण के फिर से बढ़ने की दी चेतावनी
चीन की ओर से आई जानकारी के अनुसार इस बीमारी का खतरा मार्च तक ज्यादा है। इसके अलावा अधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण के फिर से बढ़ने के खतरे को लेकर राज्यों को भी चेतावनी दी है। जिले के महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल नए वैरिएंट का कोई केस नहीं है, लेकिन स्थिति को लेकर सतर्कता बनाए रखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 24 नवंबर को इस रहस्यमयी बीमारी के बारे में जानकारी दी थी और बताया था कि वह चीन में फैल रही इस बीमारी पर नजर रख रहा है।