7957886c 179f 47ab 985f 55b667683ec0

Sirsa : गुमनाम पत्र में छात्राओं ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप मामले में ASP ने की प्रैसवार्ता, पुलिस ने 470 छात्राओं के किए बयान दर्ज

बड़ी ख़बर सिरसा हरियाणा

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में एक प्रोफेसर के खिलाफ 500 छात्राओं ने गुमनाम पत्र में लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में एएसपी दीप्ति गर्ग ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पुलिस ने अब तक 470 छात्राओं के बयान दर्ज किए हैं। उनमें से 539 छात्राएं उस विभाग में पढ़ाई कर रही हैं, जिस प्रोफेसर पर आरोप लगे हैं।

प्रैसवार्ता में एएसपी दीप्ति गर्ग ने बताया कि पुलिस शेष छात्राओं से संपर्क करने की कोशिश कर रही है और कई छात्राएं छुट्टियों पर अपने घर गई हैं। उन्होंने कहा कि 69 छात्राएं अब उनके मोबाइल नंबर पर कॉल या टैक्स मैसेज करके अपना बयान दर्ज करा सकती हैं। मामला गंभीर होने के कारण हर आंगुल से जांच हो रही है। एएसपी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी पुलिस को शिकायत दी है और निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि आरोप लगे गए प्रोफेसर ने फिजिक्स के अलावा भी पढ़ाई करवाई है।

Screenshot 1690

पुलिस ने फिजिक्स में पढ़ने वाली छात्राओं से भी पूछताछ की है और विश्वविद्यालय की 30 महिला प्रोफेसरों का बयान भी लिया है। एएसपी ने कहा कि सभी छात्राओं के बयान दर्ज नहीं होने तक आरोप की सत्यता या झूठा होना मुश्किल है। पुलिस ने इस मामले की निष्पक्ष जांच करने का काम किया है। प्रोफेसर के खिलाफ 500 छात्राओं द्वारा गुमनाम पत्र में लगाए गए यौन उत्पीड़न करने के आरोपों को लेकर एएसपी दीप्ति गर्ग ने कहा कि पुलिस ने अभी तक 470 छात्राओं के बयान दर्ज किए हैं। जिस विभाग की छात्राओं ने आरोप लगाया उसमें 539 छात्राएं पढ़ती हैं।

Whatsapp Channel Join