हरियाणा के Hisar में बीएसएस कैंप के पास ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की टक्कर में ढंढूर बीड़ के रहने वाले दो लड़कों की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमित व मोतीलाल के रुप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने धारा 279, 304A के तहत मामला दर्ज कर लिया और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार दोनो अग्रोहा से वैल्डिंग का काम करके अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया। सिर में चोट लगने से दोनो की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में ढंढूर निवासी रामनिवास बताया कि वह खेती का काम करता है। अल सुबह 1 बजे में अपने मोटरसाईकिल पर सवार होकर अग्रोहा से अपने घर गांव ढंढूर आ रहा था उसके आगे गांव के ही दो लड़के अमित व मोती लाल अपने मोटरसाईकिल पर सवार होकर अपने काम से अग्रोहा की तरफ आ रहे थे। मोटरसाईकिल अमित चला रहा था व मोती लाल उसके पीछे बैठा था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि हमारे एक ट्रैक्टर ट्राली जा रही थी जो ट्रैक्टर वाले ने अचानक से ब्रेक लगा दिए जिस कारण अमित व मोती लाल की मोटरसाईकिल ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। वह अमित व मोती लाल को सम्भालने में लग गया तो ट्रैक्टर चालक फायदा उठा कर मौका से भाग गया। हादसे के सूचना घायलों के परिजनों को दी गई। परिजन मौके पर पंहुचे और दोनो को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डाक्टरों ने दोनो को मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने धारा 279, 304A के तहत मामला दर्ज कर लिया और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी।