8 year old child dies due to pillar falling in storm in Sirsa

Sirsa में आंधी में बुझा घर का चिराग

सिरसा

हरियाणा के Sirsa जिले के गांव बुढ़ाभाणा में तेज आंधी के कारण बिजली का एक खंभा आठ साल के बच्चे पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। आंधी थमने के बाद घरवालों व ग्रामिणों को घटना का पता चला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पुहंची और शव को कब्जे में लिया।

जानकारी के अनुसार बताया गया है कि शुक्रवार देर शाम को जिलेभर में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इशी दौरान गांव बुढा भाणा में 8 साल का बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। तेज आंधी चलने पर वह अपने घर जाने लगा तो अचानक बिजली का एक पोल सीथा उस पर आकर गिर गया। जिससे बच्चा खंभे के नीचे दब गया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान अर्जुन के रुप में हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि शुक्रवार की शाम को तेज आंधी के कारण गांव में बिजली के 17 पोल गिर गए। ग्रामीणों ने डीसी के मांग की है कि पीड़ित परिवार को प्रशासन की तरफ से आथिर्क सहायता प्रदान की जाए।

अन्य खबरें