panipat

Mata Vaishno Devi के दर्शन करने से पहले महिला की रास्ते में हुई मौत, कैसे हुआ हादसा, पढ़िए

सिरसा फतेहाबाद

हरियाणा के जिले फतेहाबाद के भूना रोड फ्लाईओवर के ऊपर आज सुबह एक दुखद हादसा हो गया। हादसे में सिरसा की एक डॉक्टर की पुत्रवधु की दर्दनाक मौत हो गई। वह अपनी बेटी और बहन के साथ गाड़ी किराए पर लेकर सिरसा से दिल्ली जा रही थी, जहां से उन्हें Mata Vaishno Devi के लिए ट्रेन पकड़नी थी।

बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी थी। जिसके कारण गाड़ी में आगे बैठी महिला की मौत हो गई। फिलहाल मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक हॉस्पिटल लाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि सिरसा के अंबेडकर चौक में ओपी आई क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर ओपी चौधरी की पुत्रवधू ममता चौधरी अपनी 18 वर्षीय बेटी मन्नत और बहन शालू के साथ सुबह 4:00 बजे के आसपास अर्टिगा गाड़ी लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी।

Whatsapp Channel Join

ट्रक में जा घुसी गाड़ी, हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि उन्हें दिल्ली से माता वैष्णो देवी के लिए ट्रेन पकड़नी थी और इससे पहले हिसार में भी उन्हें रुकना था। इसलिए वह सिरसा से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। जिसके बाद सुबह करीब 5 बजे गाड़ी फतेहाबाद के भूना रोड ओवरब्रिज पर पहुंची तो गाड़ी आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। वहीं हादसे में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा की ममता चौधरी गाड़ी में आगे बैठी थी जिसकी मौत हो गई और बाकी लोग घायल हो गए।

अन्य खबरें..