रिश्वत

Big Breaking: सिरसा में पूर्व CIA डबवाली इंचार्ज अजय कुमार रिश्वत मामले में दोषी करार

सिरसा हरियाणा की बड़ी खबर

सिरसा में पूर्व CIA डबवाली इंचार्ज अजय कुमार को रिश्वत मामले में आज दोषी करार दे दिया है। 15 जून 2021 को डबवाली CIA प्रभारी SI अजय कुमार को 2 लाख रुपये रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार किया था। आज रिश्वत मामले में अजय कुमार को दोषी करार कर दिया है।

विजिलेंस डीजी को 30 जून को मिली थी रिश्वत खोरी की शिकायत 
सुक्खा ने 30 जून को डीजी विजिलेंस से मामले की शिकायत दी थी। इसके पश्चात डीजी ने डबवाली सब इंस्पेक्टर अजय की रिश्वत मांगने की रिकार्डिंग और अन्य सबूत मांगे थे। सुक्खा ने उसकी पूरी रिकार्डिंग कर विजिलेंस को भेज दी। इसके पश्चात सुक्खा सिंह ने एडिशनल अनाज मंडी स्थित आढ़ती की दुकान में अजय को बुलाकर दो लाख रुपये देने की बात कही थी। वहीं फरीदाबाद से विजिलेंस टीम ने सिरसा पहुंचकर आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया था।

अन्य खबरें पढ़ें….



Whatsapp Channel Join