Sirsa में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं(Congress leader) ने सोमवार को भाजपा(BJP) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने 25 मई को मतदान के दिन रुपए बांट कर वोट खरीदे हैं। कांग्रेस नेता नवीन केडिया के ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग भी की है।
बता दें कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरभान मेहता ने कहा कि 25 मई को शांतिपूर्वक मतदान चल रहा था। इसी बीच कांग्रेसी नेताओं को सूचना मिल रही थी कि बीजेपी नेता शहर में रुपए बांट कर वोट खरीद रहे हैं। इसके बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजकुमार शर्मा, राजन मेहता सहित अन्य नेता शहर के कई क्षेत्रों में गए तो बीजेपी वाले वोट खरीदते हुए मिले। वीरभान मेहता का कहना है कि कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी वालों को रुपए बांटने से रोका। उन्होंने बताया कि इसको लेकर जैन स्कूल वाले बूथ(Booth) पर झड़प भी हुई। यहां पर बीजेपी वालों ने पोलिंग एजेंट कैलाश को बंदी(arrested agent) बना लिया और उसकी सीट पर बीजेपी नेता बैठ कर वोटिंग करवाने लगे।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजकुमार शर्मा का कहना है कि वे मौके पर पहुंचे तो पोलिंग एजेंट की कुर्सी पर एक बीजेपी नेता बैठा हुआ था। उन्होंने इसका विरोध किया तो बीजेपी वालों ने नमन केडिया से हाथापाई शुरू कर दी। यहां तक की कांग्रेसी नेताओं पर पथराव कर दिया जिससे युवा कांग्रेसी नेता राजन मेहता की गाड़ी का शीशा टूट किया। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण कांग्रेसी नेताओं को अपनी सुरक्षा में कांग्रेसी नेता नवीन केडिया के ऑफिस में ले गए थे।
साथियों के साथ ऑफिस में की तोड़फोड़
जैसे ही एसपी यहां से कुछ ही दूरी पर गए तो बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर के पुत्र ने अपने साथियों के साथ ऑफिस में तोड़ फोड़ की। वीरभान मेहता का कहना है कि अवंतिका तंवर के सारे आरोप झूठे हैं। सारे घटनाक्रम की सीसीटीवी वीडियो एसपी को दे दी गई है। मेहता का कहना है कि पुलिस ने उन्हें 4 जून तक का समय दिया है। कांग्रेसी नेताओं की मांग है कि पुलिस आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करे।







